(03/06/2015) 
दिल्‍ली में मैगी पर 15 दिनों का बैन
देश में मैगी नूडल्स पर बवाल बढ़ता जा रहा है। खराब गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसकी बिक्री पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है। इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन कहा कि नेस्ले की तरफ से दी गई सफाई से दिल्ली सरकार संतुष्ट नहीं है, और हमें यह फैसला करना पड़ा। दिल्ली में मैगी पर प्रतिबंध आज से ही प्रभावी होगा। इसी बीच सेना ने भी सैनिकों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि जब तक इस मामले में जांच पूरी नहीं हो जाती मैगी खाने से परहेज करें। इतना ही नहीं अब सैना की कैंटिन में भी मैगी की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है।

उधर मैगी मामले पर केंद्र सरकार ने भी सख्त कदम उठाते हुए इस मामले की एनसीडीआरसी से जांच कराने का फैसला किया है। केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एनसीडीआरसी रिपोर्ट आने के बाद केद्र सरकार भी इस मामले पर कार्रवाई कर सकती है।इसके साथ ही 15 दिनों के अंदर मैगी का पुराना स्टॉक हटाने को भी कहा गया है। मैगी के नए स्टॉक के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी। इससे पहले दिल्ली सरकार ने सभी केंद्रीय भंडारों पर मैगी नूडल्स की बिक्री पर रोक लगा दिया है। इसके अलावा बिग बाजार ने भी अपने सभी आउटलेट्स पर फिलहाल मैगी नहीं बेचने का फैसला किया है। इस बीच मैगी के अधिकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुंचे हैं। आज दिल्ली में बैगी के बैन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दिल्ली में भी फेल हुआ मैगी नूडल्स मंगलवार को दिल्ली में मैगी नूडल्स के जांच में फेल हो जाने के बाद आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मैगी और नेस्ले के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया। बैठक के बाद दिल्ली में मैगी पर 15 दिनों के लिए बैन लगा दिया ।
Copyright @ 2019.