(06/06/2015) 
युवक की वाटर पार्क के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत
-- अपने पांच दोस्तों के साथ पहुंचा था स्विमिंग करने -- मृतक तैराकी नही जनता था जिस बात की जानकारी लाइफ गार्ड की दे दी गई थी -- वाटर पार्क में उस समय कोई डॉक्टर तैनात नही था

नई दिल्ली। एक युवक को स्विमिंग के लिए जाना उस समय महंगा पड़ गया, जब स्विमिंग पुल में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक तैरना नही जनता था जिस बात की जानकारी युवक के साथ आए उसके दोस्तों ने वहां तैनात लाइफ गार्ड को दे दी थी जिसके बाद यह दुर्घटना वाटर पार्क प्रशासन पर उंगली उठाती है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के दोस्तों के बयान पर वाटर पार्क प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गगनदीप पुत्र अमरीक सिंह के रूप में हुई है वह विष्णु गार्डन, तिलक नगर में रहता था। मृतक के दोस्त ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह छह लोग स्पलैश वाटर पार्क पहुंचे थे। जब वह सभी लोग स्वीमिंग पूल में उतर रहे थे उन्होंने वहां मौजूद लाइफ गार्ड को बता दिया था की गगनदीप को स्वीमिंग नहीं आती है और उसकी मदद करने के लिए बोला था। इसी दौरान पूल में ज्यादा भीड़ होने के चलते सभी दोस्त अलग-अलग हो गए। कुछ देर बाद जब सभी मिले और गगनदीप नज़र नहीं आया तो उसके दोस्तों ने उसे ढुंढने की कौशिश की। लगभग आधा घंटा ढुंढने गगनदीप का कोई पता नहीं चला। इस दौरान पूल का लाइफ गार्ड भी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद लोगों की मदद से मृतक के दोस्तों ने पूल के अंदर उसकी तलाश की तो गगनदीप पूल के अन्दर बेसूध हालात में पड़ा हुआ मिला। मृतक के दोस्तों ने वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे पूल से बाहर निकाला और वाटर पार्क की कार से सत्यावादी राजा हरिश चन्द्र अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

--वाटर पार्क में मौजूद नहीं था डॉक्टर मृतक के दोस्तों के अनुसार पूल से निकालने के बाद भी वह गगनदीप को लेकर लगभग 20 मिनट डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद डॉक्टर के न आने पर वाटर पार्क वालों ने अपनी गाड़ी से गगनदीप को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के दोस्तों का आरोप है कि स्पलैश वाटर पार्क प्रशासन की लापरवाही से गगनदीप की मौत हुई है।
Copyright @ 2019.