(06/06/2015) 
एयरपोर्ट के पास स्थित महिपालपुर के होटल के बिजली-पानी को काटा गया
देश की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट के पास स्थित महिपाल पुर के लगभग 78 होटलों को बन्द करनें की तैयारी। दिल्ली सरकार की एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने बिजली-पानी कनेक्शन को काटा। जिससे गुस्साए होटल के कर्मचारियों ने मेन रोड पर प्रदर्शन किया और ट्रेफिक जाम कर दिया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके महिपालपुर के होटलों के कर्मचारियों ले सड़क पर जाम लगा दिया। इनका गुस्सा इस बात को लेकर था की जो यहाँ के होटल कई बरसों से चल रहे हैं उन्हें जान बूझकर बंद करने की तैयारी चल रही है। जिससे करीब 15 हजार लोग बेरोजगार हो जायेंगे। यहाँ करीब 78 होटल हैं जिनकी बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गये। और यह सब एयरपोर्ट के साथ बने एयरोसिटी होटल्स की वजह से किया जा रहा है। 

वहीं इस करवाई की जानकारी मिलते ही स्थानिए MLA भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा है,,, कि वो इनकी समस्या को लेकर DPCC और MCD के पास गए थें उनके द्वारा दिए गए हर निर्देश को इन होटल वालों नें पुरा किया बावजूद ये कारवाई गलत है।,,, MLA और होटलवालों का कहना आरोप है,, ईस ईलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण एरो सिटी के वजह से हो रहा है,,, और उसे चलानें के लिए ईन होटलों को बन्द किया जा रहा है।

इस ड्राईव को पुरा करने के लिए दिल्ली पुलिस के तरफ से भी पुरी तायारी की गई थी। वसंत विहार की एसडीएम् ने कहा की ईलाके के dpcc के आदेश पर अभी 60 होटलों पर ये कार्वाई की जा रही है।

फिलहाल इस कार्वाई के बाद होटल एसोसिएशन का कहना है,,, कि वो इस कार्वाई के खिलाफ कोर्ट में अपना मजबूद पक्ष रखेंगे।

Copyright @ 2019.