(07/06/2015) 
कलस्टर बस ने 20 साल के युवक को रौंदा
दिल्ली के लोधी कॉलोनी के कल्स्टर बस डिपो में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे 20 साल के कण्डक्टर को एक कलस्टर बस रौदंती हुई चली गई, कण्डक्टर की मौके पर हीं मौत हो गई ,जबकि बस चलानें वाला ड्राईवर, घटना के तुरन्त बाद फरार हो गया।

घर की माली हालत खराब थी लिहाजा 18 साल की उम्र से उसनें काम शुरु कर दिया था।,,, वो पिछले 2 साल से कलस्टर बसों में कण्डक्टर का काम करता था। जबकि इस बस पर वो पिछले 1 साल से काम करता था। रोज की तरह तारिक अपनें ड्राईवर के साथ बस को डिपो से निकानें की तैयारी में था। बस के बाएँ साईड का सीसा तिरछा था लिहाजा ड्राईवर नें उसे सीसा ठीक करनें के लिए बोला,,, तारिक सीसा ठीक कर रहा था तभी पीछे से रफ्तार में आ रही बस नें ताहिर को टक्कर मरी और रगड़ते हुए आगे चला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की तारिक की मोके पर ही मौत हो गई।
जिस बस नें टक्कर मारी उसका नंबर  DL 1PC 5039 है,इस घटना के बाद तारिक के परिवार की बुरी हालत है, और फिलहाल वे फरार ड्राईवर के गिरप्तारी की मांग कर रहे हैं।
इस हादसे की सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी गई। लोधी कॉलोनी थानें की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर छानबिन शुरु कर दी और तारिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फरार ड्राईवर पकड़नें के लिए टीम बनाई गई है,,, ताकि ये पता लग सके की ये महज सिर्फ हादसा था या फिर इस हादसे के पीछे कोई रंजिश थी।
दिल्ली से राकेश सोनी
Copyright @ 2019.