(07/06/2015) 
बांग्‍लादेश ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया लिबरेशन वार अवार्ड से सम्मानित
दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बांग्लादेश में दूसरा और आखिरी दिन था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना भी की।अपनी बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ढाका में भारतीय दूतावास के नए दफ्तर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री वहां खड़े लोगों और बच्चों के साथ बातचीत करते भी नजर आए। बाद में पीएम मोदी बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर में लोगों को संबोधित करेंगे। बांग्लादेश में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फ्रैंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवार्ड से सम्मानित किया गया। बंग भवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया गया। खराब स्वास्थ्य की वजह से अटल की जगह उनका यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रहण किया। इस मौके पर शेख हसीना ने वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के लोगों के हक के लिए आवाज बुलंद की और आजादी का मुद्दा उठाया। जनसंघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ही बांग्लादेश की आजादी को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाया।
Copyright @ 2019.