(08/06/2015) 
कैश फॉर वोट में उछला चंद्रबाबू नायडू का नाम
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कैश फॉर वोट मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। सोमवार को आंध्र प्रदेश की मीडिया में एक ऑडियो टेप चलाया गया था , जिसमें नायडू विधान परिषद में वोट देने के लिए मनोनीत विधायकों से बात कर रहे हैं और उनका ख्याल रखने का आश्वासन दे रहे हैं। एक मिनट 40 सेकंड के इस ऑडियो को स्थानीय न्यूज चैनल चला रहे हैं। हालांकि, टीडीपी और आंध्र प्रदेश सरकार का कहना है कि ऑडियो में जो आवाज है, वह नायडू की नहीं है। टीपीडी ने कहा है कि यह नायडू को बदनाम करने की साजिश है। बता दें कि पिछले दिनों ही टीडीपी के एक विधायक की कैश फॉर वोट मामले में गिरफ्तारी हुई है।

कांग्रेस ने माँगा इस्तीफा 
कैश फॉर वोट मामले में नाम आने के बाद कांग्रेस ने चंद्रबाबू नायडू से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर नायडू पर लगे आरोप सही हैं, तो उन्हें तुरंत सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। दिग्विजय ने एक ट्वीट करके कहा, ''कैश फॉर वोट को लेकर यदि चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आए ऑडियो टेप में सच्चाई है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।'' इस बीच, खबर यह भी है कि आगामी 9 जून को चंद्रबाबू नायडू प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के दौरान वह इस मसले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार (संचार) पी प्रभाकर ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि टेप फर्जी हैं और सरकार मामले को गंभीरता से लेगी।
क्या मिला ऑडियो टेप में 
एक मिनट 40 सेकंड के ऑडियो टेप में एक व्यक्ति मनोनीत विधायक से फोन पर बात करते हुए कह रहा है, ''आप और मेरे विधायकों में जो बातें हुईं हैं, मुझे वह पता है। आपका ख्याल रखा जाएगा और आपसे किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।'' स्थानीय मीडिया का दावा है कि जो व्यक्ति विधायकों से आश्वासन पूरे करने का वादा कर रहा है, वह नायडू हैं। बातचीत अंग्रेजी और तेलुगु में हो रही है। शुरुआती अंश में दोनों व्यक्ति अंग्रेजी में बात करते हुए सुने गए, फिर दोनों के बीच तेलुगु में बात होती है।
Copyright @ 2019.