(08/06/2015) 
ऐड पर 445 करोड लुटाने वाली नेस्ले ने क्वालिटी टेस्ट पर खर्च किए सिर्फ 19 करोड़
नई दिल्ली । भले ही नेस्ले इंडिया मैगी की गुणवत्ता को लेकर तमाम तरह से सफाई दे रहा हो, लेकिन इस खुलासे ने उसकी पोल खोल दी है। कंपनी के सालाना वित्तीय खाते केसमुताबिक नेस्ले इंडिया ने पिछले साल एड और सेल्स प्रमोशन पर 445 करोड़ रूपए की भारी-भरकम राशि लुटा दी। वहीं खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता के परीक्षण पर कंपनी का खर्च इस राशि से 5 प्रतिशत से भी कम महज 19 करोड़ रूपए रहा है।

पिछले पांच साल से कंपनी के इन मदों में खर्च को लेकर यही स्थिति है। इस दौरान विज्ञापन व सेल्स प्रमोशन पर नेस्ले इंडिया का खर्च सालाना 300 से 450 करोड़ रूपए के बीच रहा है, लेकिन प्रयोगशाला या गुणवत्ता परीक्षण पर उसका सालाना खर्च सिर्फ 12 से 20 करोड़ रूपए के बीच रहा।
स्विट्जरलैंड की मल्टिनैशनल कंपनी नेस्ले की भारतीय इकाई के सालाना वित्तीय खातों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले पांच साल में कंपनी का कर्मचारियों पर खर्च 75 प्रतिशत बढ़ा है। यह 2010 में 433 करोड़ रूपए था, जो 2014 में बढ़कर 755 करोड़ रूपए हो गया।
Copyright @ 2019.