(10/06/2015) 
मंत्री को बर्खास्त और गिरफ़्तारी करने की माँग
उत्तर प्रदेश सरकार अपनी कथनी और करनी को आमली जामा पहनाने में कितनी संजीदा हैं सूबे के हालातो में नज़र डालते ही पता लग जाता हैं अखलेश की मित्र पुलिस शायद मित्रता निभाना निभाना कम जानती हैं जब रक्षक ही बच्छक बन जायेगे तो आम इंसानो का जीना दूभर हो जायेगा एक सत्ता पक्ष के मन्त्री के इशारे पर एक पत्रकार को रहनुमाई करने वाला पुलिस में तैनात दरोगा सरेआम मिटटी का तेल डाल कर पत्रकार को आग के हवाले कर दिया वही अखलेश की मित्र पुलिस और मन्त्रि अपनी सफाई की दलील जनता के सामने पेश करते नज़र आ रहे हैं फतेहपुर जनपद के पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ ज़िन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाये और कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करके दोषियों के खिलाफ फाँसी देने की माँग की जिला प्रशासन के आलाधिकारियों क ज्ञापन देकर अपने गुस्से का इज़हार किया,

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पत्रकारों ने शाहजहाँपुर में जोगेन्द्र सिह पत्रकार की हत्या के विरोध में जिले के पत्रकारों ने पत्रकार भवन सेहाथो में काली पट्टी बांध कर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे रास्ते भर जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे वही वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभान सिंह ने जिला प्रशाशन के आलाधिकारियों के कानो तक मृतक पत्रकार के दोषियों क खिलाफ फांसी जैसी सजा की मांग को लेकर पत्रकारों को सम्बोधित करते रहे  और मृतक के परिवार को मुआवजा जैसी मांग को लेकर जिला प्रशाशन के आलाधिकारियों को ज्ञापन दिया,
Copyright @ 2019.