(10/06/2015) 
योग को किसी धर्म से नहीं जोड़ें: राजनाथ
लखनऊ । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को योग दिवस को लेकर मुस्लिम संगठनों की आपत्तियों पर कहा कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाए। योग तन और मन को निरोग रखता है, इस पर किसी वर्ग विशेष का ठप्पा नहीं लगाया जा सकता।

संसदीय क्षेत्र में योजनाओं के शिलान्यास के मौके पर आए राजनाथ सिंह ने कहा कि योग दिवस में शामिल होने के लिए सरकार ने सभी से अपील की है, कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग को मान्यता दे दी है और दुनिया के सौ से अधिक मुल्क योग दिवस मना रहे हैं, इसलिए किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि स्वेच्छा से लोग योग के जरिये अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।

Copyright @ 2019.