(11/09/2012) 
आर्य नगर RWA की और से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण व् सांस्कृतिक कार्यकर्म
15 अगस्त , नई दिल्ली के पहाड़ गंज में आर्य नगर RWA और आर्यन पब्लिक स्कूल की और से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण व् सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमे सभी आर्य नगर व् आये अन्य सभी ने अपनी भागीदारी देकर इस कार्यकर्म को सफल बनाया

इस कार्यकर्म में ध्वजारोहण मणि भूषण मल्होत्रा जी , SDM , पहाड़ गंज , के कर कमलो द्वारा किया गया  साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा की , जहा हमें स्वतंत्र रूप से अपने देश में रहने का अधिकार है , देश , राज्य , इलाके में कानून  व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे ,  हर नागरिक  हमारा सहयोग करे  यही  हमारा कर्त्तव्य भी है,  जो हमें अधिकार सविधान में दिए गए है हम उनका सम्मान करे यही हमारा कर्तव्य भी है ,नागरिक से ही नगर बनता है और नगर से ही देश ,  देश की उन्नति में हम सभी अपना सहयोग करे तभी देश खुशहाल होगा ........और साथ ही इन्होने इस कार्यकर्म में आये बच्चो को उपहार भी दिए ......

स्वतंत्रता दिवस की 66 वी वर्षगाठ पर आर्यन पब्लिक स्कूल के बच्चो ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया , इन स्कूली बच्चो में कोई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस  , तो कोई इंद्रा गाँधी तो कोई महात्मा गाँधी तो कोई झासी की रानी लक्ष्मी बाई बनकर आया और आज के समय के बाबा रामदेव के रूप में आये एक बच्चे ने तो कहा की विदेशो से काला धन वापस लाना होगा .. और इंद्रा गाँधी के रूप में आई बच्चियों  का कहना था की मेरा खून का एक एक कतरा इस देश के काम आएगा ..... यहाँ  हर छोटे छोटे बच्चो  में अपने देश के प्रति काफी जोश देखने को मिला .....

स्वतंत्रता दिवस की 66 वी वर्षगाठ पर आये मुख्य अतिथि  वीरेंदर बब्बर, चेयरमेन सदर पहाड़ गंज ज़ोन ,  का कहना था की आज के दिन हम सभी को शपत लेनी है की हम अपने देश से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त कर देगे  , इस कार्यकर्म में आये सभी बच्चो को इन्होने उपहार भी दिए ... और देश को उन्नत बनाने में अपना योगदान पूर्णरूप से देने की बात भी कही ............

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.