(12/09/2012) 
हिमाचल प्रदेश का तीव्र व संतुलित विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताःमुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज सिरमौर जिला के शिलाई में 1.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय डिग्री कालेज की आवासीय परिसर 2.34 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन और 1.03 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिलाई के अतिरिक्त परिसर की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने शिलाई में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के प्रदेश में एक समान व संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास में पिछड़े व दूरदराज क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल किसान बागवान समृद्धि योजना के अन्तर्गत 190 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है तथा योजना को तीन साल और बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं एवं कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी को 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये किया है, जिससे उन्हें 27,375 हजार रुपये का अतिरिक्त वार्षिक लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि शिमला में कामगारों की सुविधा के लिए लेबर हाॅस्टल का निर्माण किया गया है।

प्रो. धूमल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य व सड़क को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं ताकि प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को उनके घर द्वार के निकट स्तरीय एवं गुणात्मक व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी अटल स्कूल यूनिफार्म योजना सिरमौर जिला से ही आरम्भ की गई थी। योजना के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को साल में दो बार निःशुल्क यूनिफार्म उपलब्ध करवाई जा रही है, जिस पर 64 करोड़ रुपये सालाना व्यय किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत लोगों को उनके घर द्वार के निकट निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। हाल ही में इसके वर्तमान बेड़े में 27 नई एम्बुलेंस शामिल की जाएगी और इन्हें प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में तैनात किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में मुस्कान योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृशक्ति योजना आदि कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी होने पर 700 रुपये भी प्रदान किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर 34 करोड़ रुपये व्यय किए गए है। 15 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया हैं और साढ़े चार वर्षों के दौरान क्षेत्र में 23 सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है। उन्होंने जनता से प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सहयोग देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री को इस अवसर पर शिलाई भाजपा मण्डल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस क्षेत्र की पूर्व सरकार के शासनकाल के दौरान अनदेखी की गई है।

मुख्य संसदीय सचिव श्री सुख राम चैधरी, विधायक एवं पूर्व मंत्री डा. राजीव बिंदल, लोक सभा सांसद वीरेन्द्र कश्यप, भाजपा शिलाई मण्डल के अध्यक्ष  सोहन सिंह ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष  दयाल प्यारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष  दिलीप सिंह तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अमर सिंह चैहान व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 


  
 

Copyright @ 2019.