(13/09/2012) 
स्वच्छ पेयजल परियोजना का शुभारम्भ
नई दिल्ली 13 सितम्बर, 2012ः- दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की एक परियोजना का शुभांरभ नगरपालिका माध्यमिक विद्यालय, हैव्लेक स्क्वेयर, गोल मार्किट नई दिल्ली में किया।

यह परियोजना नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् विद्यालयों में पैनासोनिक इंडिया की कार्पोरेट सिटीजनशीप गतिविधियों के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई है। इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अर्चना अरोड़ा, पालिका परिषद् के सचिव  डी.एस. पण्डित एवम् पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष  डाईजो ईटों, पालिका परिषद् के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित थे ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के विद्यालय में पैनासोनिक इंडिया द्वारा प्रथम जलशोधन यंत्र (वाटर प्यूरिफायर) का उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने घोषणा की कि दिल्ली के 50 विद्यालयों में इस प्रकार के 200 जलशोधन यंत्र लगा कर दिल्ली के स्कूली बच्चों को शुद्ध एवम् स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा । उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पैनासोनिक इंडिया द्वारा किये गये इस सहयोग की सराहना की।

इस परियोजना के अन्तर्गत पैनासोनिक इंडिया पूरी दिल्ली के 50 सरकारी स्कूलों में स्वच्छ एवम् शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ऐसे 200 जलशोधन यंत्र स्थापित करेगी तथा उनका एक वर्ष तक रखरखाव भी करेगी । इसी क्रम में बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक अभियान भी चलायेगी, जिसमें एक गैर सरकारी संगठन ईको रूटस् फाउण्डेशन का सहयोग भी लिया जायेगा। ईको रूटस् फाउण्डेशन पूरी दिल्ली में स्वच्छ एवम् शुद्ध पेयजल, जलसंरक्षण एवम् स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कार्यशालाओं का भी आयोजन करेगी ।  

Copyright @ 2019.