(13/09/2012) 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 192 मैगावाट की एलाईन दुहांगन परियोजना का उद्घाटन
मुख्यमंत्री आज कुल्लू जिले के मनाली के समीप प्रीणी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने 192 मैगावाट की एलायन दुहांगन जल विद्युत परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्व विख्यात पर्यटक स्थल कुल्लू-मनाली घाटी में राष्ट्रीय स्तर का होटल प्रबन्धन संस्थान आरम्भ करेगी। संस्थान में अधोसंरचना विकास पर 12.5 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे ताकि व्यावसायिक श्रमशक्ति के अनुसार आतिथ्य उद्योग को प्रदेश में बढ़ावा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पारम्परिक हिमाचली पद्धति से यहां आने वाले पर्यटकों की सेवा के लिए आतिथ्य व्यावसायियों की आवश्यकता है तथा इस तरह के एक अन्य संस्थान के स्थापित किए जाने से यह मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि हालांकि घाटी में अनेक पर्यटक स्थल मौजूद हैं किन्तु इसके बावजूद भी पर्यटकों को अनछुए क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने की मांग बनी रहती है। प्रदेश सरकार हामटा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाएगी, जिससे पर्यटकों का ठहराव, यहां अधिक दिनों के लिए बढ़ सके।

प्रो. धूमल ने ऊर्जा निष्पादकों को बेहतर मूल्य सुनिश्चित बनाने के लिए बाजार में निष्पादित ऊर्जा के व्यापार के लिए राष्ट्रीय नीति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश में एक लाख मेगावाट से अधिक ऊर्जा की आवश्यकता के बारे में कहा जाता रहा है परन्तु इस दिशा में केन्द्र द्वारा गंभीर प्रयास नहीं किए गए। हिमाचल प्रदेश में 23 हजार मेगावाट से अधिक जल विद्युत क्षमता है। वर्ष 1998 में, जब भाजपा राज्य में सत्तासीन हुई तो 2838 मेगावाट ऊर्जा का ही दोहन किया गया था, जिससे अब बढ़ाकर 9000 मेगावाट किया गया है। अनुमान है कि वर्ष 2015 तक राज्य 15 हजार मेगावाट ऊर्जा के उत्पादन की स्थिति में आ जाएगा तथा वर्ष 2020 तक समुचित जल विद्युत क्षमता का दोहन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जल विद्युत उत्पादन प्रक्रिया पर्यावरण मित्र एवं दीर्घावधि में मूल्यवर्धक है।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों,जिनमें जल विद्युत क्षेत्र भी शामिल है, के उद्यमियों को परामर्श दिया कि वे क्षेत्र के लोगों, जहां उनकी परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं, का विश्वास हासिल करें। उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी से वे अपने कार्य को और सुगमतापूर्वक कर सकेंगे। परियोजना स्थापित करने के लिए जिन लोगों ने अपनी बहुमूल्य भूमि और अन्य परिसम्पत्ति प्रदान की है उन लोगों के प्रति जिम्मेवारी का निर्वहन करने से वे स्वयं को परियोजना का हिस्सा समझेंगे और परियोजना के कार्यान्वयन में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने एडी हाइड्रो पावर लिमिटेड को परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने तथा इसे राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कारपोरेट जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए समूह का आभार व्यक्त किया।

.प्रो. धूमल ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों की विभिन्न विकास आवश्यकताओं, जिनमें सड़कों का निर्माण, सड़कों को पक्का करने एवं रखरखाव, पैदल चलने योग्य पुलों का निर्माण, सामुदायिक केन्द्र, महिला मण्डल भवन, स्कूलों के अतिरिक्त खण्डों का निर्माण इत्यादि शामिल है, के लिए 2.10 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने मनाली अस्पताल के निकट 45 लाख रुपये की लागत से पार्किंग के विकास, 18 लाख रुपये की लागत से 1500 कूड़ापात्र का प्रावधान, 7.5 लाख रुपये की लागत से हाईमास्ट लाइटें, 18 लाख रुपये की सोलर लाइटें तथा प्रीणी पंचायत में 18 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास गतिविधियों की भी घोषणा की।

स्थानीय विधायक  गोबिन्द ठाकुर ने मुख्यमंत्री का अपने गृह क्षेत्र में स्वागत किया तथा घाटी में जल विद्युत क्षेत्र में एक और मील पत्थर स्थापित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कार्यान्वित विकास गतिविधियों की जानकारी दी, जिनमें 50 करोड़ रुपये की लागत से मैगा पर्यटन सर्किट परियोजना, मनाली में अत्याधुनिक अन्तर्राज्जीय बस अड्डे के लिए 100 करोड़ रुपये की स्वीकृति, सेओबाग में पालीटेक्निक कालेज इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने मनाली के लिए विज़न डाक्यूमेंट को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आने वाले वर्षों में घाटी में और अधिक पर्यटक आकर्षिक होंगे। उन्होंने दो फायर टैंडर, प्रीणी-सुरू मार्ग को पक्का करने का भी आग्रह किया।

एडी हाईड्रो पावर लिमिटेड के अध्यक्ष श्री रवि झुनझुनवाला ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा परियोजना के लोकार्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने एडी हाईड्रो पावर लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जा रही गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय विधायक की मांग पर दो फायर टैंडर और प्रीणी-सुरू मार्ग को परियोजना द्वारा पक्का करने की घोषणा की।

एडी हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट में सहयोगी स्टेटक्राफ्ट नारफंड पावर इनवेस्ट ए.एस., नार्वे के सीईओ श्री करीफवे एरिक ने मुख्यमंत्री का हर संभव सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

एडी जल विद्युत परियोजना के सीईओ श्री ओ.पी. अजमेरा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

वन मंत्री  खिमी राम, विधायक  किशोरी लाल सागर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष  धनेश्वरी ठाकुर, जिला कुल्लू भाजपा अध्यक्ष  राम सिंह, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष  अम्बिका सूद, पूर्व विधायक चन्द्र सेन, नगर परिषद अध्यक्ष  ऋषभ कालिया, उपायुक्त  अमिताभ अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान के निदेशक कैप्टन रणधीर सलुहरिया और वरिष्ठ नेतागण व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Copyright @ 2019.