(16/09/2012) 
सीमा सुरक्षा बल में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन
सीमा सुरक्षा बल में आज दिनांक 14 सितम्बर, 2012 को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर आए कार्मिकों को महानिदेशक यू0 के0 बंसल ने नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

?फ्रंटियर मुख्यालय, सीसुबल, शिलांग?, ?सी.एस.डब्ल्यू.टी., सीसुबल, इन्दौर? एवं ?महानिदेशालय सीसुबल के कार्मिक निदेशालय? को हिंदी में अच्छा कार्य करने के लिए राजभाषा शील्डें भी प्रदान की गई।  इस अवसर पर महानिदेशक महोदय द्वारा सभी मुख्यालयों एवं बटालियनों को ?संदेश? जारी किया गया।
 
इस अवसर पर बल के महानिदेशक महोदय ने बल के अधिकारियों और कार्मिकों से सरकारी काम-काज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ?हिंदी में कार्य करना सरल है और हमारे वरिष्ठ अधिकारी स्वयं हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करके अधीनस्थ कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करें?।  इससे पूर्व  अशोक कुमार, महानिरीक्षक(प्रशासन) ने महानिदेशक महोदय का स्वागत करते हुए सीमा सुरक्षा बल में हिंदी में किए जा रहे कार्यो का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि ?राजभाषा विभाग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार जिस प्रकार हिंदी पत्रिकाओं में हिंदी भाषा की आधुनिक शैली का प्रयोग किया जा रहा है उसी प्रकार सरकारी काम-काज में भी दूसरी भाषाओं के तकनीकी शब्दों, कठिन शब्दों व प्रचलित शब्दों का अनुवाद न करके उन्हें उसी रूप में देवनागरी लिपि में लिखा जाए।  उन्होंने यह भी बताया कि आई.टी. निदेशालय द्वारा 22 से 24 अगस्त, 2012 तक ?आई.पी.पी.? पर यूनीकोड समर्थित मंगल फोन्ट में कम्प्यूटर पर हिंदी में कार्य करने के लिए बल मुख्यालय तथा दिल्ली स्थित अन्य कार्यालयों के 70 कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों को हिंदी ट्रांसलिटरेशन (जिसपर रोमन लिपि में टंकण करने पर मैटर स्वतः ही हिंदी में टंकित हो जाता है), का भी प्रशिक्षण दिया गया?।
Copyright @ 2019.