(19/09/2012) 
गंगा राम हॉस्पिटल के डाक्टर की गोली मारकर हत्या
19 सितम्बर , 2012 , दिल्ली के न्यू राजिंदर में गंगा राम हॉस्पिटल के एक डाक्टर की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी ..

 

मध्य जिला पुलिस के अडिशनल कमिश्नर देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की कल रात न्यू राजेंदर नगर एक घर में तीन राउण्ड फायर किये जब डाक्टर संजीव धवन  गोली की आवाज सुनकर अपनी बालकोनी से बाहर झाकने लगे तो तभी एक गोली उनको लग गयी ... उन्हें तुरंत गंगा राम हॉस्पिटल ले जाया गया जहा उनकी मौत हो गयी..

पुलिस ने बताया की  डाक्टर संजीव धवन दूसरी मंजिल पर रहते है उसी बिल्डिंग में एक नौकरानी काम करती है और  उसे   खोजता हुआ एक फौजी वहा पर आया और जिसने ताबड-तोड़ फायरिंग कर दी ... जिसमें से एक गोली डाक्टर संजीव धवन को लगी और फिलहाल उस आरोपी की शिनाक्त हो गयी है ...... इस सारे मामले में फौजी और उस नौकरानी के लव-अफेयर की भी बात सामने आ रही है ....

पुलिस के अनुसार डाक्टर संजीव धवन के बेटे ने बताया की धरमेंदर कुमार पहले भी डाक्टर संजीव धवन को गंगा राम हॉस्पिटल में भी धमकाकर आया था की वो सोनम को ( बदला हुआ नाम ) अपने साथ ले जाना चाहता है , अगर उसे मेरे साथ नहीं भेजा गया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा , वो अपने आपको को सोनम का पति बताता था और कल रात भी वो काफी शोर शराबा मचा रहा था और गली गलोच कर रहा था , और जब पापा ने  ( डाक्टर संजीव धवन ) बालकोनी से नीचे देखा तो धरमेंदर कुमार टंडन हाथ में बन्दुक लिए खड़ा था और उसने निशाना साध कर फायर कर दिया जो सीधे गोली डाक्टर संजीव धवन को लगी , और वो गिर पड़े इसके बाद उन्हें गंगा राम हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया , जब तक धरमेंदर कुमार मौकाए वारदात से फरार हो चूका था .....

पुलिस से इस सारे मामले ने काफी समझदारी से काम लेते हुए जो नौकरानी ( सोनम , बदला हुआ नाम ) डॉक्टर के यहाँ काम कर रही थी से गहन पूछ-ताछ की तो पता चला की धरमेंदर कुमार टंडन जो की पहले आर्मी में था वो अपने साथ चलने के लिए दवाब बना रहा था ,पुलिस के कहे अनुसार  उसे फ़ोन करके सोनम ने बुलाया की वो गोली चलने से काफी डर गयी है और वो करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर खड़ी है आकर उसे वहा से ले जाओ ... और जब काफी इन्तेजार के बाद धरमेंदर कुमार जब करोल बाग के मेट्रो स्टेशन पर आया तो सोनम के इशारे पर पुलिस ने उसे धर दबोचा ...फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना राजेंदर नगर में  आई पी सी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ....

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.