(21/09/2012) 
रात के समय भी , आपकी सहायता के लिए DCP/Addl. DCP/ACP--- पुलिस कमिश्नर, दिल्ली
20 सितम्बर , 2012 ..दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने जानकारी दी है की रात के समय आम आदमी को पुलिस को लेकर कभी कभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के सभी 11 डिस्ट्रिक के डीसीपी / अडिशनल डीसीपी / एसीपी नाईट पेट्रोलिंग ( रात 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक ) आम आदमी के संपर्क के रहेगे और साथ ही कन्ट्रोल रूम के संपर्क में भी रहेगे ...

दिल्ली की जनता  की सहूलियत के लिए हर डिस्ट्रिक के नाईट पेट्रोलिंग DCP /Addl.DCP / ACP अधिकारियो की सूची इस प्रकार है ...

1.   पीसीआर ( दिल्ली पुलिस मुख्यालय नाईट पट्रोलिंग सम्पूर्ण दिल्ली के लिए............ 8750870099
2.   नोर्थ डिस्ट्रिक ............................................................................ 8750870199
3.   नोर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक ................................... ................................... 8750870299
4.   ओउटर डिस्ट्रिक .......................................................................... 8750870399
5.   सेंट्रल डिस्ट्रिक ..........................................................................  8750870499
6.   न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक ..................... ................................................ 8750870599
7.   इस्ट डिस्ट्रिक ............................................................................ 8750870699
8.   नोर्थ-इस्ट डिस्ट्रिक ........................................... ........................... 8750870799
9.   साउथ डिस्ट्रिक ........................................................................... 8750870899
10. साउथ-इस्ट डिस्ट्रिक ...................................................................... 8750870999
11. साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक ...................................................................... 8750871099
12. वेस्ट डिस्ट्रिक ............................................................................. 8750871199

रात 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक अगर आपको लगे की स्थानीय पुलिस आप की सहायता या फिर आपकी शिकायत पर कार्यवाही नहीं कर रही है तो आप उपरोक्त पुलिस अधिकारियो से अपनी समस्या के समाधान हेतु संपर्क  कर सकते है .. आपकी सम्बंधित शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही की जायगी ..........

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.