(21/09/2012) 
सीमा सुरक्षा बल मेला-2012
रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से भारत की भव्य सांस्कृतिक विविधता का आकर्षक प्रदर्शन- देश के विभिन्न हिस्सों से आई कलाकृतियों, हस्तशिल्प एवं अनूठी वस्तुओं का प्रदर्शन एवं बिक्री- प्रदर्शन , रोजगार से जुड़े व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम- एन एस डी सी के सहयोग से बावा की एक अनूठी पहल-करि?माई सीसुबल बैंड की भव्य प्रस्तुति-ग्रांड फूड कोर्ट में भारत के विभिन्न हिस्सों के स्वादिष्ट बहु-व्यंजन- आकर्षक पुरस्कारों के साथ सभी के लिए रोमांचक खेल।

 नई दिल्ली, 21 सितम्बर 2012- सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया की 21 और 22 सितम्बर 2012 को सीमा सुरक्षा बल मेला-2012  जोकि सी.आर.पी.एफ. ग्राउंड, सी.जी.ओ. काम्पलेक्स, लोधी रोड़, नई दिल्ली में बावा (बी.एस.एफ वाइव्स वेलफेयर एसोसीएशन) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।  सीमा सुरक्षा बल मेला-2012 का उद्घाटन 21 सितम्बर 2012 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह की पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर द्वारा किया गया। श्रीमती गुरशरण कौर का स्वागत  सेफाली बंसल, अध्यक्षा,  पत्नी  यू0के0 बंसल, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया।
 
      इस मेले में सभी फील्ड कार्यालय और प्रशिक्षण  संस्थान भाग ले रहे हैं। यह मेला एक ऐसा मंच होगा जिसमें देश  के विभिन्न हिस्सों से आए सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरे देश  की कलाकृतियों, हस्तशिल्प  एवं अनूठी वस्तुएं प्रदर्शन  एवं बिक्री के लिए प्रस्तुत करेंगे।  इनमें से अनेक वस्तुएं स्थानीय स्तर पर सीमा सुरक्षा बल के संबंधित फ्रंटियरों के बावा द्वारा तैयार की गई है ।
 
      दो दिन तक चलने वाले इस मेले में अनेक भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन  किया जाएगा।  मेला क्षेत्र में शानदार फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे जिनमें भारत के विभिन्न हिस्सों के स्वादिष्ट बहु-व्यंजन उपलब्ध होंगे।  मेले के दौरान सीमा सुरक्षा बल के करि?माई बैंड द्वारा विभिन्न मनमोहक धुनें बजाई जाएंगी।  मेला क्षेत्र में विशेष रूप से बच्चों के लिए अनेक रोमांचक खेल भी होंगे।
 
      मेले में बावा द्वारा अपनी अनूठी पहल के अन्तर्गत रोजगार से जुडे व्यावसायिक प्रशिक्षण  कार्यक्रमों का प्रदर्शन  भी किया जाएगा। इसके अन्तर्गत बावा ने नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कारपोरेशन (एन.एस.डी.सी.) के सहयोग से देश  के विभिन्न हिस्सों में रोजगार से जुडे व्यावसायिक प्रशिक्षण  कार्यक्रमों की शुरूआत की है।  इस कार्यक्रम का उद्देशय सीमा सुरक्षा बल के जवानों के आश्रितों और परिवार वालों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जुडे  व्यावसायिक प्रशिक्षण  प्रदान करना है जिससे वे प्रशिक्षण  की समाप्ति के बाद नौकरी कर सकें या स्व-रोजगार शुरू कर सकें।  एन.एस.डी.सी. भारत सरकार के अन्तर्गत एक निगम है जिसकी स्थापना वित्त मंत्रालय के अधीन की गई है। बावा द्वारा विभिन्न फील्ड कार्यालयों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के परिवार एवं आश्रितों के लिए एन.एस.डी.सी. की सहायता से रोजगार से जुड़े व्यावसायिक प्रशिक्षण  कार्यक्रमों की कक्षाएं चलाई जा रही हैं।  व्यावसायिक प्रशिक्षण  की समाप्ति के बाद इन विद्यार्थियों को एन.एस.डी.सी. के काॅरपोरेट सहयोगियों द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा और इन परिवारों को नियमित रूप से स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वे अपनी आय बढ़ा सकें।  देश  भर की यूनिटों में बावा के विभिन्न केंद्रो पर रोजगार से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियों के अन्तर्गत वस्त्र एवं परिधानों की सिलाई का पाठ्यक्रम भी होगा।
 
      मेले के माध्यम से बावा (बी.एस.एफ वाइव्स वेलफेयर एसोसीएशन ) का प्रयास ऐसी कल्याणकारी गतिविधियों को बढ़ावा देना है जिससे कि सीमा सुरक्षा बल के मृत कार्मिकों की पत्नियों और जरूरतमंद परिवारों की आव?यकताएं पूरी की जा सकें और उनकी देखभाल की जा सके।  इस मेले से प्राप्त होने वाला धन बल की कल्याण निधि में जाएगा जिससे वर्तमान और भवि?य की जरूरतें पूरी की जा सकें।
Copyright @ 2019.