(24/09/2012) 
6 सिलिंडर के निर्णय के बाद गैस सिलिंडर की मारामारी
दिल्ली की गैस एजेंसियों ने सिलिंडरों की बुकिंग बंद की: कालाबाजार में 1000/- में बिक रहा है गैस सिलिंडर

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। भाजपा दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली में हो रही गैस सिलिंडर कालाबाजारी की उच्चस्तरीय जांच करके दोशियों को दंडित करने की मांग की है।
श्री गुप्ता ने बताया कि जबसे केन्द्र सरकार ने रसोई गैस के 6 सिलिंडर ही एक परिवार को देने का फैसला किया है, तबसे राजधानी में गैस सिलिंडरों के लिए मारामारी षुरू हो गई है। सम्पूर्ण राजधानी में ब्लैक में एक गैस सिलिंडर अब 1000 रूपए का मिल रहा है। पहले यही सिलिंडर कांग्रेस राज में ब्लैक में 700 रूपए का मिलता था। सरकार को गैस की कालाबाजारी की पूरी जानकारी है लेकिन वह इसे रोकने के लिए कोई उपाय करने को तैयार नहीं है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनावी फायदे और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए करोड़ों रूपया विज्ञापन पर खर्च करके दिल्लीभर में होर्डिंग लगाकर प्रचार किया है कि राजधानी दिल्ली अब केरोसीनमुक्त षहर बन गया है। उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली के 4 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त में गैस कनैक्षन, गैस चूल्हा, गैस सिलिंडर देने का ड्रामा किया था। इसके तहत एक जलसा आयोजित करके श्रीमती षीला दीक्षित ने सिर्फ 200 परिवारों को ही गैस सिलिंडर बांटे। षेश परिवार मुफ्त गैस कनैक्षन की बांट जोह रहे हैं।
दिल्ली में मिट्टी तेल मिलना बंद हो गया है। जबसे सरकार ने 6 सिलिंडर प्रतिवर्श देने की घोशणा की है दिल्ली की सभी गैस एजेंसियों ने गैस सिलिंडरों की बुकिंग यह कह कर बंद कर दी है कि अब वे एक परिवार को दो महीने में एक ही सिलिंडर बुक करके देंगे। सभी एजेंसियों ने गैस सिलिंडरों की बुकिंग बंद कर दी है। जिन लोगों के परिवार बड़े हैं और जहां 15 दिन में एक सिलिंडर खप जाता है, उन्हें मजबूरी में 1000 रूपए में ब्लैक में गैस सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है।
दिल्ली के लाखों गरीब परिवारांे में ईंधन का अभाव हो गया है क्योंकि जो लोग मिट्टी के तेल पर खाना पकाते थे, अब वे ईंधनविहीन हो गए हैं। इन लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे 1000 रूपया खर्च करके ब्लैक में गैस खरीदें। ऐसे परिवारों के पास गैस कनैक्षन भी नहीं हैं। इस प्रकार दिल्ली के लाखों गरीब अब खाना पकाने से भी वंचित हो गए हैं।
Copyright @ 2019.