(10/08/2015) 
निलंबन के बाद लौटे कांग्रेस के 25 सांसद, लेकिन नहीं चल पाई कार्यवाही
कांग्रेस के 25 सदस्यों का निलंबन खत्म होने के बाद सोमवार को वापस संसद में लौटे, लेकिन निलंबन के बाद भी उनके तेवर ढीले नहीं पड़े, लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया, हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा, राज्यसभा को दोपहर 2 बजे, जबकि लोकसभा को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा,

सदन में कांग्रेस ने सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया कि उनके परिवार के ललित मोदी के साथ व्यापारिक संबंध हैं और इसी कारण सुषमा ने ललित की मदद की। इसके अलावा विपक्ष ने पीएम की भाषा पर भी टिप्पणी की जिसके बाद सदन में सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी बढ़ गई, सदन सुचारू रूप से चलाने को लेकर बाद में सपा नेता मुलायम सिंह यादव, राजद - जदयू के नेता और कांग्रेस के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योर्तिआदित्य सिंधिया ने लोकसभा अध्यक्ष से बातीचीत भी की है। खड़गे का कहना है कि वह सदन में अपनी पार्टी की पॉजीशन साफ़ करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मिले हैं। दरअसल सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नताओं ने व्यापंम और ललितगेट कांड को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा स्पीकर के समक्ष पेश किया था जिसको लोकसभा स्पीकर ने खारिज कर दिया ।

रुपेश रंजन मिश्रा समाचार वार्ता दिल्ली 

Copyright @ 2019.