(01/10/2012) 
नेत्रहीन बच्चो ने खेला क्रिकेट मैच
इसी कार्यकर्म के अंतर्गत दिल्ली पुलिस की नई दिल्ली डिस्ट्रिक पुलिस ने एक NGO की मदद से सेंट कोलंबस स्कूल में जो बच्चे देख नहीं सकते उस बच्चो के क्रिकेट मैच आयोजन किया ....

दिल्ली पुलिस ने इन दिनों एक युवा नाम से कार्यकर्म चला रखा है इस कार्यकर्म के अंतर्गत दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में जगह जगह तरह तरह के कार्यकर्म चला रखे है जैसे बच्चो को शिक्षा की और आकर्षित करना , लोगो को अपराध के प्रति जागरुख करना , और कई तरह के कार्यकर्म चला रखे है

थाना मंदिर मार्ग के SHO विनोद नारंग ने बताया की जिस तरह सभी में  क्रिकेट को लेकर जोश है उसी तरह से इन बच्चो में जो देख नहीं सकते इनमे भी इस खेल के प्रति एक अलग ही जोश देखने को यहाँ इस मैदान में नज़र आया है गौर करने वाली बात ये है की इन बच्चो को क्रिकेट खेलने के लिए जो बोल दी जाती है उस बोल में छर्रे भरे जाते है और ये बच्चे जब बोल उनकी और आती है केवल उस बोल में छर्रे की आवाज से ही उस बोल पर बैट घुमाकर शोर्ट मारते है मैदान में खड़े फील्डिंग करते अन्य बच्चे भी उसी बोल की आवाज से उस बोल को पकड़ने की कोशिश करते है कुलमिलाकर इस तरह का ये खेल पहली बार देखने को मिला है ......

NGO के प्रेसिडेंट पंकज ने बताया की ये मैच दिल्ली के लाजपत नगर की एक संस्था जो बलाइंड बच्चो के लिए काम करती है और लाइफ लाइन केयर ओर्गानैजेशन के बीच खेला गया ..... बच्चो को और उत्साहित करने के लिए इस बच्चो को इनामो से भी नवाजा गया ....................

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली

Copyright @ 2019.