(10/10/2012) 
हरियाणा में बलात्कार का सिलसिला जारी
सोनिया के दौरे के अगले दिन ही हुई रेप की घटना..... दुराचार के बाद आरोपी हाथ पांच बांधकर गली में फैंक गए पीडि़ता को

कैथल,10 अक्तूबर, कलायत में सोमवार देर रात्रि दो युवकों ने एक दलित युवती के साथ गैंग रेप किया और उसके बाद आरोपी युवती को गली में फेंक गए। लड़की के हाथ-पांव बंधे थे और वह बेहोश थी। सुबह से बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे परिवार के लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस स्टेशन में दी गई। सुबह गुम हुई लड़की की तलाश में परिवार व बिरादरी के लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन लगा था। पुलिस ने पूर्व में लड़की के पिता लाल सिंह की शिकायत पर गुमशुदगी की रपट दर्ज की थी। मोबाइल लोकेशन के माध्यम से स्वयं पुलिस अधीक्षक कुलदीप यादव लड़की की तलाश में पुलिस टीम के साथ जुटे थे। उन्होंने परिवार को लोगों को भरोसा दिया था कि पुलिस हर सूरत में गायब लड़की को खोजेगी। इस संदर्भ में पीडि़त के पिता लालू राम की शिकायत पर दुष्कर्म और जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हवस का शिकार हुई राजो (काल्पनिक नाम) के पिता ने आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह उसकी बेटी शोच के लिए घर से बाहर गई थी। सैंसी मुहल्ले के मुख्य चौंक के पास पहले से ही छिपे बैठे पवन और राकेश निवासी कलायत ने उसके मुंह पर कपड़ा रखा और उसे बल पूर्वक अज्ञात स्थान पर ले गए। वहीं कमरे में आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना का जिक्र करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए उन्होंने बेटी के हाथ पांव रस्सी से बांध दिए। पुलिस कार्रवाई के भय से आरोपी देर रात्रि लड़की को बेहोशी की हालत में चौंक में फेंक गए। युवती के पिता के मुताबिक इस सारी कार्रवाई को उस दौरान अंजाम दिया गया जिस समय मुहल्ले की बत्ती गुल थी। संदेह है कि आरोपियों ने पहले ट्रांसफार्मर के हैंडल को गिराकर अंधेरा किया। उधर, देर रात्रि जिला अस्पताल में पीडि़त युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया गया जहां उसके साथ प्रथम दृष्टा दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव रात्रि को ही कलायत पहुंचे और पीडि़तों को ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसपी के आश्वासन पर स्थानीय पुलिस स्टेशन परिसर में जुड़ी सैंसी बिरादरी की भीड़ ने पुलिस कार्रवाई पर संतुष्टी जाहिर करते हुए घर लौटने का निर्णय लिया। सैंसी बिरादरी के प्रतिनिधि फूला राम, सतपाल सिंह, सोमपाल, राजा, बलजीत सिंह, बलवान सिंह और दूसरे गणमान्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उन्हें केवल न्याय चाहिए। यह मामला किसी जाति विशेष से जुड़ा नहीं है। बिरादरी के गुस्से का कारण मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म कर समाज की मर्यादाओं को तोडऩे वाले हैं। पीडि़त लड़की के पिता की  शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादसा की धारा 376 जी व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने तत्परता पूर्ण कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज जेएमआईसी देवेन्द्र सिंह की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Copyright @ 2019.