(13/10/2012) 
मुख्यमंत्री द्वारा पालिका परिषद् क्षेत्र में पोर्टा केबिन का उद्घाटन
नई दिल्ली 13 अक्टूबर, 2012- दिल्ली की मुख्यमंत्री, शीला दीक्षित ने आज प्रातः पंडित पंत मार्ग में नवनिर्मित पोर्टा केबिन का उद्घाटन पालिका परिषद् की अध्यक्ष अर्चना अरोड़ा की उपस्थिति में किया ।

 इस पोर्टा केबिन का निर्माण नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् द्वारा किया गया है । इसके उद्घाटन अवसर पर पालिका परिषद् सदस्य, पालिक परिषद् के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी, आवासीय कल्याण समितियों एवं मार्किट एसोसिशनों के प्रतिनिधि और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थें ।
पोर्टा केबिन के उद्घाटन के पश्चात शीला दीक्षित ने स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया कि वे पोर्टा केबिन की सुविधाओं का अधिकतम उपयोग अपनी सामुदायिक गतिविधियों के लिए करें और इनके रखरखाव के लिए स्थानीय निकाय को सहयोग प्रदान करें ।
पंडित पंत मार्ग पर निर्मित किए गए पोर्टा केबिन का उपयोग केन्द्रीय भंडार के रूप में भी किया जाएगा । इस पोर्टा केबिन का आकार 20ग25 मीटर है और इसके साथ 20ग10 आकार का एक भंडार गृह भी बनाया गया है । इस पोर्टा केबिन के निर्माण पर 9 लाख रुपयों की लागत आई है जिसे मुख्यमंत्री के विधायक कोष से खर्च किया गया है । इस पोर्टा केबिन के साथ शौचालय खंड एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है ।
Copyright @ 2019.