(27/10/2012) 
उत्तराखण्ड .. मुख्यमंत्री बहुगुणा ने सिडकुल-2 का शिलान्यास किया
रूद्रपुर (उत्तराखण्ड)।अयोध्या प्रसाद ?भारती? के अनुसार मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सिडकुल सितारगंज में फेस 2 का विधिवत शिलान्यास करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि सिडकुल फेज 2 का शिलान्यास हो जाने के बाद सितारगंज क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के व्यापक अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व में किये गये निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये तत्पर है। उन्होंने कहा कि सिडकुल में 300 करोड की लागत से आधारिक अवसंरचना का विकास किया जायेगा। इससे सिडकुल को 1000 करोड का आंशिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सिडकुल फेज 2 को जो भूमि आबंटित की गई है वह किसानों की भूमि नही है बल्कि यह भूमि राज्य सरकार की सम्पत्ति है जिस पर उद्योग स्थापित कर बेराजगारी व युवाओं के पलायन को रोकना मुख्य मकसद है। उन्होंने कहा कि रोजगार व विकास के लिये कृषि भूमि आवश्यक है। उन्होंने कहा उद्योगों के सृजन से प्रदेश में विकास दर में बृद्धि हुई है।  बहुगुणा ने कहा कि उद्योगों के विस्तारीकरण के लिये 100 करोड की लागत से इण्डो जर्मन यूनिट स्थापित की जायेगी जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही राज्य के लोगों को बडी संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा ।
  बहुगुणा ने कहा कि सरकार मजदूरों के हितों के लिये संकल्पित है भविष्य  में मजदूरों को नकद के वजाय चैक के जरिये मजदूरी का भुगतान किया जायेगा। इस व्यवस्था से मजदूर का शोषण  नही हो पायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एपीएल कार्ड घारकों को इसी माह से 10 किलों चावल रियायती दर पर दिया जायेगा। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्वर से बेराजेगारों को भत्ते दिये जाने की शुरूआत की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की बिजली हिमाचंल प्रदेश को दी जा रही है जबकि वहा बिजली सरप्लस है और प्रदेश में बिजली की कमी है। इसके हल के लिये केन्द्र से वार्ता की जायेगी। उन्होने कि प्रदेश में  5 वर्ष  से विद्युत उत्पादन स्थिर है जबकि 10 प्रतिशत मांग बढी है, इस समाधान के लिये बन्द पडी विद्युत योजनाओ को सक्रिय किया जायेगा ताकि मांग के सापेक्ष विद्युत उत्पादन बढाया जा सके।
  उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास में सकारात्मक सहयोग देने को कहा । उन्होंने कहा कि केन्द्र ने डीजल व पेट्रोल के दाम बढाने के वावजूद प्रदेश ने इस पर वैट कम किया जिससे मंहगाई पर अंकुश लगा है।
मुख्यमंत्री  विजय बहुगुणा ने आज तहसील सितारगंज के अन्तर्गत 2413.14 एकड भूमि पर सिडकुल 2 फेज का शिलान्यास किया। जिसके अन्तर्गत 1250 वर्गमीटर में 486 लाख की लागत से क्षेत्रीय कार्यालय, 750 वर्ग मीटर में 466 लाख की लागत से विश्राम गृह ,460 लाख की लागत से हैलीपोड,357 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्मित किये जायेगें। इसके अलावा  बहुगुणा ने लोनिवि के तहत 1233 लाख की लागत से बनने वाली 21 सडकों एवं 3 पुलों, तथा सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 466 लाख की लागत बनने वाले बाढ सुरक्षा कार्यो का शिलान्यास किया।
 इस मौके  पर सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में विकास कार्यो में कीर्तिमान कायम किये है जिसका लोगों का पूरा फायदा मिल रहा है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डा. इन्दिरा हुदयेश ने कहा कि सिडकुल फेज 2 बनने से लोगा को  रोजगार के व्यापक अवसर मिलगे जिससे युवाओं के पलायन पर रोक लगेगी वही उनका आर्थिक विकास होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह जो भी निर्माण कार्य करें उसमें गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें।  सिंचाई मंत्री  यशपाल आर्य ने कहा कि फेज 2 की आधारशिला विकास कें मार्ग में मील का पत्थर सावित होगा जिससे स्थानीय युवाओं का रोजगार की दिशा में भविष्य  उज्जवल होगा।जनपद प्रभारी मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि सरकार राज्य के सर्वागीण विकास के लिये तत्पर है । उन्होंने खटीमा स्थित शहीद  स्मारक को ऐतिहासिक शहीद  स्मारक बनाने की बात कही ।
 इस मौके पर दुग्ध विकास मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,साकेत बहुगुणा,सौरभ बहुगुणा,संजीव आर्य,किरण मण्डल,किरन मण्डल,नारायण पाल,नारायण सिंह बिष्ट ,गोपाल सिंह राणा,केदार पलडिया,मुख्य सचिव आलोक जैन,प्रमुख सचिव उद्योग राकेश शर्मा ,मण्डलायुक्त हेमलता ढौडियाल,डीआईजी दीपक ज्योति  घिल्डियाल ,जिलाधिकारी बृजेश कुमार संत के अलावा क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थें।
Copyright @ 2019.