(04/11/2012) 
हिमाचल प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र चैहान ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधान सभा चुनाव क्षेत्र के लिए आज चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न....प्रदेश में लगभग 75 मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से अभी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। चैहान ने बताया कि मतदान आज प्रातः धीमी गति से आरंभ हुआ और लगभग 10 बजे तक मतदान में तेजी आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 68 विधान सभा सीटों के लिए 459 प्रत्याशी मैदान में हैं तथा प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 4608359 हैं।
प्रदेश के जनजातीय एवं दूर-दराज क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। राज्य के सिरमौर जिला में सर्वाधिक 81.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि सोलन जिला के नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 94.80 प्रतिशत मतदान तथा शिमला जिला के शिमला शहरी विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम    58.77 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश भर में मतदान शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ तथा मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग सहित निर्वाचन मशीनरी में निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान की। उन्होंने प्रदेशवासियों का शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
चैहान ने कहा कि इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों सहित सभी 7253 मतदान पार्टियां कड़ी सुरक्षा के बीच अपने निर्धारित ??कलैक्शन सेंटर?? तक पहुंच जाएंगी।  उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर, 2012 को निर्धारित मतगणना के दिन तक इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना 20 दिसम्बर, 2012 को भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव परिवेक्षकों की निगरानी में प्रातः 8 बजे आरंभ होगी।
प्रदेश मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार चम्बा जिला में लगभग 75.25 प्रतिशत, कांगड़ा जिला में 72.68 प्रतिशत, लाहौल स्पिति जिला में 68 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 78.74 प्रतिशत, मंडी जिला में 76.95 प्रतिशत, हमीरपुर जिला में 70.33 प्रतिशत, ऊना जिला में 75.06 प्रतिशत, बिलासपुर जिला में 73 प्रतिशत, सोलन जिला में 80.34 प्रतिशत, सिरमौर जिला में 81.48 प्रतिशत, शिमला जिला में 69.85 प्रतिशत तथा किन्नौर जिला में लगभग 74.28 प्रतिशत मतदान हुआ।      ....
Copyright @ 2019.