(04/11/2012) 
हिमाचल में लगभग 75 फीसदी मतदान हुआ
इस बार रविवार के दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 74.62 फीसदी मतदान हुआ जहां सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। वही इस बार टीएमसी ने भी अपने उम्मीदवार खडे किए है साथ ही हिलोपा नें भी कई उम्मीदवार खडे कर के जीत के दाबे कर रही है..

हालांकि 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह के समय तो मतदान कम था लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही उसमें तेजी आई और भारी मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि शाम पांच बजे तक मिले आंकड़े के मुताबिक राज्य 74.62 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने कहा कि मतदान के दौरान कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं मिली। हिमाचल में चुनावी गणित कुछ इस प्रकार है. हिमाचल में कुल सीटें 68 हैं, जिनमें से आरक्षित सीट - 20, वोटों की गिनती - 20 दिसंबर, कुल उम्मीदवार खड़े हैं 459 जिनमें 34 महिला उम्मीदवार हैं, बीजेपी - 68, कांग्रेस - 68, बीएसपी - 66, हिमाचल लोकहित पार्टी - 36, तृणमूल कांग्रेस - 25, एसपी - 16, 
सीपीएम - 15, एनसीपी और स्वाभिमान पार्टी - 12 प्रत्येक,सीपीआई - 7, शिवसेना - 4, निर्दलीय - 105


Copyright @ 2019.