(26/11/2012) 
NAI पुरस्कार 2012 के लिए नामांकन शूरु....
न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के द्वारा पत्रकारिता व सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र मे एनएआई पुरस्कार 2012 के लिए नामांकन प्रारंभ और न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया का राष्ट्रीय महासम्मलेन कांस्टीटयूशन क्लब रफी मार्ग- नई दिल्ली- 110001 मे 29 दिसम्बर को होगा

न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया भारत के पत्रकारों व समाज सेविओं को आमंत्रित करता है जिनका सहयोग भारत को विकासशील और प्रगतिशील बनाने मे रहा है  और उन कार्यों को लेख , समाचारपत्र , वीडियो, तस्वीरों , सामाजिक गतिविधियों, द्वारा प्रकशित व प्रसारित किया हो  कृषि व ग्रामीण विकास के कार्यों मे अपना सहयोग  दिया हो हर साल की तरह इस साल भी न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया भारत के पत्रकारों व समाज सेविओं को पुरुस्कार से सम्मानित करेगा न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया 19 सालों से पत्रकारों की सेवा करने व उनकी समस्यों का समाधान करने पे लगी है पत्रकारिता के  क्षेत्र  मे कार्य करने वाले लोग देश  की जनता की समस्या को सामने लाते है पर अपनी समस्या को किसी से नहीं बताते हैं उन पत्रकारों व समाज सेविओं को सलाम व सम्मान आप अपने प्रकाशित लिखा लेख, समाचार, वीडियो, तस्वीरें, सामाजिक गतिविधियों, कृषि व ग्रामीण विकास पर लघु फिल्म हमे भेजें यदि आप 2012 NAI पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेने में रुचि रखते हैं, तो कृपया अपने पोर्ट फोलियो भेजें. C.D या मेल कर सकते हैं: - naiawardsdelhi@gmail.com , nai.newsmedia@gmail.com , gs@naiindia.com   
इस पुरुस्कार कार्यक्रम मे देश के 24 राज्यों के संपादक , प्रकाशक , पत्रकार हर साल  हिस्सा लेते है और इस बार भी हमारा प्रयास है की देश के और भी हिस्सों के पत्रकार इस समाहरोह मे हिस्सा लेंगे / इस सम्हारोह मे समाचार पत्रों व समाचार जगत  मे कार्य करने वाले संपादको , प्रकाशकों , पत्रकारों की समस्याओं पे चर्चा की जाएगी व उनका समाधान कैसे किया जाए सभी सवालों को सरकार के सामने रखा जाएगा व उन सभी समस्यों को हल करने की मांग की जाएगी देश के संविधान की मर्यादा के पालन को लेकर सामाजिक हितो की रास्ट्रीय आवाज़ बनाने मे लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ  के रूप मे इस मीडिया शक्ति से बड़ा कोई भी लोकपाल वैकल्पिक जवाबदेही नहीं निभा पा रहा है जिसे जनतंत्र  की आवाज़ कहा जा सके / समाचार पत्रों के प्रतिनिधि समाज प्रहरियों की भूमिका ने ही देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आजतक भारत को विश्व सचेतक बनाने की मंजिल को आसन रास्ता दिया है / मीडिया ने राजनेतिक कोशालता प्रोत्साहित करने मे कई सहायिक कदम उठाए है / इस सम्हारो मे  मीडिया के हको की आवाज़ को उठाने के साथ साथ मीडिया प्रहरिओं की सुरक्षा के लिए राज्यों की नीतिओं के बदलाव के लिए भी जोर दिया जाएगा /  न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया का उद्देश्य है की समाज मे पत्रकारों के बीच एकता को बढाना देश के सभी छोटे , मंझोले व बड़े पत्र पत्रिकाओं को एक मंच पे लाना / आने वाली नई पीडी को असल पत्रकारिता से रुब रु करना जिससे की भारत मे आम जनता का भरोसा मीडिया पर बना रहे 
Copyright @ 2019.