(26/11/2012) 
सम्पूर्णा ने किया शहीदों को नमन....
सम्पूर्णा सामाजिक संस्था द्वारा एक कार्यक्रम नमन शहीदों को आयोजन किया गया। 26 नवम्बर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के 166 अमर शहीदों की स्मृति एवं मानवता के हत्यारे अजमल कसाब को फांसी दिए जाने का स्वागत करते हुए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक पार्क सैक्टर 9 में सांय 4.30 बजे किया गया।

इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में उपस्थित जनसमूह ने दीपक जलाकर 166 अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजली अर्पित की। रिटायर्ड एयर मार्षल डा0 आर0सी0 बाजपेयी जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होने शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार को समाज व राष्ट्र के लिए अत्यन्त घातक व चिंता का विषय बताया।  उन्होने बताया कि जिस प्रकार हम वर्दी में सीमा और देश के भीतर समाज की सुरक्षा करते हुए सशक्त रहते हैं, उसी प्रकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चैकस रह कर इन विपदाओं से जुझने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होने सैंकड़ों शहीदों का आभार व्यक्त किया व कहा कि भारत को उन देश भक्तों के बलिदानों को सदैव याद रखना चाहिए जो उन्होने अपने देश के लिए किए। आज भ्रष्टाचार व आतंकवाद दो ज्वलंत समस्याएं हैं इसके लिए भारत को एकजुट होना होगा।


सम्पूर्णा संस्थापक एवं निगम पार्शद डा0 शोभा विजेन्द्र ने दीपक जलाकर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जब तक मां भारती के लाल जीवित हैं कोई भी अजमल कसाब या अफजल गुरू हिन्दुस्तान की पावन धरती पर बुरी नजर नही डाल सकता।  परन्तु दुर्भाग्यवश चन्द भ्रष्ट एवं मौका परस्त मानवता के दुष्मनों के कारण कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जिसका भुगतान आम जन मानव को करना पड़ जाता है।  हमारी कानून व्यवस्था की खामियों का लाभ उठाकर ये मानवता के दुष्मन कुछ समय तो स्वयं को बचा सकते हैं परन्तु अंततः जीत सत्य एवं न्याय की होती है जिसका प्रत्यक्ष प्रताण अजमल कसाब को फांसी की सजा देकर 166 शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली देना है।  उन्होने उपस्थित जनसमूह से सदैव जागरूक एवं निर्भीक होकर समाज की प्रत्येक बुराई एवं कुरीति से लड़ने का आह्वाहन किया।


श्रीमती तरूणा कटारिया सम्पूर्णा अध्यक्षा ने भी शहीदों का नमन करते हुए कहा कि सम्पूर्णा सदैव पीडि़त एवं शोषित वर्ग के लिए अग्रसर रहती है।  हम सम्पूर्णा परिवार की ओर से सभी शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए नमन करते हैं। इस समय यहाँ उपस्थित भारी जनसमूह एवं हजारों ही संख्या में प्रज्जवलित दीपक इस बात को दर्शाते हैं कि अब समाज का प्रत्येक वर्ग जागरूक है और किसी भी विपदा से लड़ने एवं उसे परास्त करने के लिए कमर कस चुका है।


कार्यक्रम के समापन में सम्पूर्णा उपाघ्यक्ष श्रीमती आशा जैन ने अजमल कसाब की फांसी का स्वागत करते हुए उपस्थित जनसमूह को सम्पूर्णा की ओर से बधाई एवं शभकामनाएं दी।

Copyright @ 2019.