(01/12/2015) 
ट्विटर पर आम जनता से जुड़ना चाहती है दिल्ली पुलिस - बस्सी
जनता से सीधे संपर्क और सरल पुलिसिंग के लिए डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल में दिल्ली पुलिस न्यूयार्क पुलिस से भी आगे है। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सैन बस्सी ने अपने ट्विटर हैंडल की लांचिंग के दौरान यह बात कही। बस्सी ने कहा दिल्ली पुलिस का सदैव ये प्रयास रहा है की हम दिल्ली में रहने वाले नागरिको की समस्याओं को दूर कर सके।

दिल्ली पुलिस आम जनता को वेब टेक्नोलॉजी से जोड़ना चाहती है, भारत में पहली बार ई-एफ आई आर की शुरुआत भी दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई , दिल्ली के न्यायलय ने पंद्रह हज़ार एफ आई आर को स्वीकार किया जो दिल्ली की आम जनता के हित में था ! दिल्ली पुलिस के नार्थ डीसीपी मधुर वर्मा पहले से ही अपने जिला में ट्विटर के जरिये दिल्ली की आम जनता से जुड़े हुए है  मधुर वर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से ट्विटर पर पूरी तरह आने का प्रस्ताव रखा था,बस्सी ने इस प्रस्ताव को सम्मान देते हुए आज ट्विटर पर दिल्ली पुलिस की शुरुआत की, बस्सी ने बताया कि उनके ट्विटर हैंडल @bhimbassi, आयुक्त कार्यालय के ट्विटर हैंडल@cpdelhi और सेंट्रल पुलिस कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल @delhipolice के माध्यम से लोग सीधे उनसे जुड़ सकते हैं। बस्सी ने बताया कि उनका पहला ट्विट है, 'एक पुलिसकर्मी के काम को शांति, सेवा और न्याय से बेहतर तरीके से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता, जो पुलिस प्रतीक चिन्ह में अंकित है।' बस्सी ने यह भी कहा कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने इ एफआईआर और पुलिस क्लियरिंग सर्टिफिकेट जैसी सुविधा आँनलाइन शुरु कर दी है,। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस डिजिटाइजेशन की उंचाई को छू रही है और प्रयास है कि वह इसी तरह से जारी रहे। 
बस्सी ने कहा कि ट्विटर पर हम दिल्ली पुलिस की व्यवस्था,कार्यप्रणाली और जनता के प्रति जिम्मेदारी सभी तरह के सुझाव चाहते है और हम चाहते की दिल्ली के युवा भी हमारे साथ ट्विटर पर आए, हम सब एक प्लेटफार्म पर दिल्ली की छवि को बदलेंगे, दिल्ली पुलिस ने दिल्लीवासियो के लिए कई एप की शुरुआत की है जो सफलता पूर्ण रहा है।
Copyright @ 2019.