(04/02/2016) 
फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने थाना जगतपुरी के अंतर्गत एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगो के साथ ठगी करते थे, ये लोग पहले इंशयोरेंश कंपनी के संपर्क में थे, जिसके बाद इन्होने वहाँ से डाटा चोरी किया और उसके बाद ये इस तरह की वारदातो को अंजाम देने लगे। ये लोग फोन पर सारी बाते करते थे और डिलीवरी बॉय के जरिए केस में सारा पैसा लेते थे।

पलिस ने बताया कि कुलविंदर सिंह नाम के एक शख्स ने 2011 में  इंश्योरेंस पॉलिसी कराई थी, जिसके बाद ये लोग उससे 15- 16 लाख रुपये हडप चुके थे। इन्ही में से एक शख्स ने इनकम टैक्स कंपनी का आफिसर बनकर कुलविंदर सिंह के पास फोन किया, और उससे इनकम टैक्स की मांग की, शक होने पर कुलविंदर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है, पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल फोन, सिम कार्डस, फर्जी कागजात, चैक बुक और घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य कागजात बरामद किए है, पूछताछ में इन लोगो ने बताया कि दिल्ली के मदनगिरी में ओम सांई राम के नाम से एक कंपनी भी बना रखी थी।
Copyright @ 2019.