(06/02/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
06 फरवरी, तिथि 13, प्रविष्ठे 24, वार शनि, नक्षत्र पू.षा. चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश राहु काल- सुबह 9 से 10ः30 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-भाग्य पूरी तरह से आपके साथ रहेगा। यदि आप किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में बैठ रहे हैं, तो सफल होने की पूरी संभावना रहेगी। जीवनसाथी से किसी कारणवश मनमुटाव हो सकता है।

शुभ अंक- 9 , शुभ रंग - सफेद ।
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-भाग्य पक्ष कमजोर रहेगा। कहीं अनावश्यक वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। दूसरों के मामलों में अपनी टांग न अड़ाएं। कुल मिला कर इस महीने परिश्रम अधिक और प्राप्ति कम होने की स्थिति बन रही है।
शुभ अंक- 6 , शुभ रंग -पीला  ।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-परिवार में सुख-शांति रहेगी, लेकिन पिता से, राज्य-अधिकारियों से या आपके बॉस से आपका मतभेद हो सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं।
शुभ अंक- 2 , शुभ रंग - बैंगनी ।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-शत्रु परास्त होंगे व खर्च नियंत्रण से बाहर हो जायेगा. इसलिए बेहतर है कि पहले से ही सावधानी बरतें. आय में भी कमी आयेगी। संतान और शिक्षा दोनों ही जगहों पर मानसिक परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग - आसमानी ।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-अद्भुत साहस और विषम परिस्थितियों में भी आगे चलते रहने की दृढ़ इच्छाशक्ति का फल आज आपको मिलेगा. भाई-बहन या मित्र, जो भी किसी कारण से नाराज थे या दूर हो गये थे, सब साथ हो जायेंगे और आपकी तारीफ करेंगे।
शुभ अंक- 1 , शुभ रंग -केसरिया  ।
कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-अपनी सोच पर नियंत्रण रखें. मन थोड़ा भटकेगा। कोई निर्णय गलत हो सकता है. अतः किसी बड़े निर्णय को या तो टाल दें या बहुत सोच-विचार कर निर्णय लें। जीवनसाथी की बातों को वरीयता दें और उनकी इच्छाओं का सम्मान करें।
शुभ अंक-7  , शुभ रंग - भूरा ।
तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. साथ ही जीवनसाथी से मतभेद या किसी बात पर विवाद न हो, इस बात का पूरा खयाल रखें। व्यापार में यदि साङोदार हैं, तो वहां कोई समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए संयम से काम लें.
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग - काला ।
वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आप साहस, उत्साह और नयी ऊर्जा का एहसास करेंगे। भाग्य भी खूब साथ देगा, नये कार्य के लिए अच्छा समय है। परिवार के लोगों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। जमीन-जायदाद संबंधित कार्यो में सफलता का योग बन रहा है।
शुभ अंक-  5, शुभ रंग - लाल ।
धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-इस समय धन हानि की संभावना बन रही है, अतः किसी नये प्रोजेक्ट में धन लगाने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें। छोटी समस्या को भी छोटा न समङों और उसे पूरी सावधानी से सुलझाएं अन्यथा वह बड़ा रूप ले लेगी।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग - संतरी ।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-नये प्रेम-संबंध पनप सकते हैं। नये वाहन या नये घर के लिए यह योग बहुत अच्छा है। संतान के साथ मतभेद हो सकता है, अतः बुद्धि से काम लें. अचानक धन लाभ और हानि दोनों के ही अवसर आयेंगे। थोड़ा सतर्क रहें।
शुभ अंक- 4 , शुभ रंग -नीला ।
कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-शत्रु हावी हो सकते हैं. स्वास्थ्य, विशेषकर अपनी आंखों का ध्यान रखें। व्यर्थ की यात्रा  भी संभावित है, जिसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलनेवाला। संतान पक्ष से कष्ट हो सकता है। व्यसन, एल्कोहल व अनैतिक कर्मो से बचें।
शुभ अंक- 6 , शुभ रंग - हरा ।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)-आज का दिन सिर्फ आपका साहस ही है जो आपका सहयोगी रहेगा. आपके लिए अनुकूलता बनेगी। धन हानि की संभावना है, अतरू अत्यधिक सतर्क रहें. किसी नये और जोखिम से भरे कार्य में हाथ न ही डालें तो अच्छा होगा।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग - पीला।

Copyright @ 2019.