(06/02/2016) 
​आप कार्यकर्ताओं ने किया सचिवालय पर प्रदर्शन
केबल ऑपरेटर्स की मनमानी के विरोध में किया प्रदर्शन सेटअप बाक्स के नाम पर मनमानी राशि वसूलने का आरोप तहसीलदार को सौंपा सीएम, पीएम के नाम ज्ञापन

रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले में चल रही केबल ऑपरेटर्स की मनमानी को लेकर आप पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर जो​​रदार प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर केबल आपरेटर्स द्वारा वसूली गई राशि वापस दिलवाने राशि निर्धारित कराने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने पहले ही बिजली-पानी और पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि करके गरीब आदमी के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदइा कर दिया है। ऊपर से केबल ऑपरेटर्स की मनमानी के चलते उनके टेलीविजन डिब्बा बनकर रह गए हैं, क्योंकि केबल आपरेटर्स द्वारा 400 रूपये वाले सेटअप बॉक्स की कीमत 1300 से 1700 रूपये वसूली जा रही है, जोकि उनकी जेबो पर किसी डकैती से काम नहीं, जिसे किसी  कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
वहीं जब इस मामले को लेकर तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि केबल ऑपरेटर्स सेटअप बॉक्स की एवज में मनमानी राशि वसूल रहे हैं। जल्द ही केबल ऑपरेटर्स से बातचीत करके इस समस्या का हल निकाला जाएगा।
Copyright @ 2019.