(06/02/2016) 
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम से मिले थे पीएम मोदी- आजम खान
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खान ने शनिवार को एक बड़ा विवादास्पद बयान दिया, आजम खान ने दावा करते हुए कहा कि पाक दौरे में पीएम मोदी मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम मुलाकात की थी। आजम खान ने उलके पास इस बात का प्रमाण होने की बात भी की, आजम खान ने प्रमाण के रूप में फोटोग्राफ दिखाने का दावा किया है। खान ने कहा कि नवाज शरीफ के यहां उनकी मां से मुलाकात के दौरान प्रमुख व्यवसायी अडानी और जिंदल भी मौजूद थे।

शनिवार को आजम खान गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के बड़सरा गांव में अबु कलाम इंटर कालेज के वार्षिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। पत्रकारो से वार्ता में आजम ने कहा कि 'पकिस्तान में जिस बंद कमरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवाज शरीफ से मुलाकात और बातचीत हुई, उसी कमरे में प्रधानमंत्री मोदी की दाऊद इब्राहिम से भी मुलाकात हुई थी, मेरे पास इसके सबूत मौजूद हैं।'
आजम खान ने यह भी कहा कि हमारे बादशाह पीएम पाक को पश्मीना शाल और मलीहाबादी आम भेजते हैं तो वहां से सीक कबाब आता है। कबाब लौकी से तो नहीं बनते। इसके भी मेरे पास सबूत हैं। खान ने केंद्र सरकार को डील वाली सरकार करार देते हुए कहा कि वाराणसी तो क्योटो नहीं बन पाया, लेकिन जापान के पीएम इसी नाम पर हजारों करोड़ की डील करके चले गए।
Copyright @ 2019.