(09/02/2016) 
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने जलाया हाफ़िज़ सईद का पुतला
पार्रिकर का ब्यान पाक आतंकवाद के कफन में कील,एटीएफआई पार्रिकर को प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड देगी

अम्बाला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के हरियाणा के प्रभारी व पंजाब के प्रधान मनीष पासी व जिला अघ्यक्ष रमेश अरोड़ा के नेत्र्तव में आज देश के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के इस ब्यान की आतंकवादियो को म्यांमार की तरह घर में घुस कर मारेंगे स्वागत किया और कहा की पर्रिकर का यह ब्यान पाकिस्तान के कफ़न में कील का काम करेगी । आज फ्रंट के सदस्य शहर हीरा नगर में एकत्रित हुए और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पुतले को आग के हवाले करने के बाद फ्रंट के सदस्यों को मनीष पासी संबोधित कर रहे थे । पासी ने कहा की आज हाफिज का पुतला उसके इस ब्यान के विरोध में जलाया जा रहा है जिसमे उसने कहा की भारत में पठानकोट जैसे आतंकी हमले होंगे l फ्रंट के राष्ट्रीय अघ्यक्ष वीरेश शांडिल्य के आह्वान पर हाफिज के खिलाफ प्रदर्शन  किया । उन्होंने कहा की पाक को भारत आतंकी राष्ट्र घोषित करे उन्होंने कहा पाक कभी भारत का दोस्त नहीं हो सकता उन्होंने कहा फ्रंट पार्रिकर के ब्यान से इस आस में आ गया की अब मोदी सरकार पाक के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगी । वही फ्रंट के अम्बाला के प्रधान रमेश अरोड़ा ने कहा की आतंकवाद को घर में घुस कर मारने वाले पार्रिकर के बयान पर फ्रंट सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य उन्हें प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड देंगे l वही उन्होंने कहा की पीएम मोदी पार्रिकर और राजनाथ सिंह को पाकिस्तान खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने की छुट दें ।
मनीष पासी मलेरकोटला व रमेश अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कहा हिन्दू नेता और देश में आतंकवादियो को मुह तोड़ जवाब देने वाले वीरेश शांडिल्य को हाफ़िज़ सईद,आई.एस.आई मौत घाट उतारने की धमकियां दे रहे और केंद्र और राज्य सरकार इस हिन्दू नेता को पाक आतंकवाद का निवाला बनाना चाहती हैं उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से से मांग की इससे पहले शांडिल्य की आतंकवाद की मुहीम को रोकने के लिये फ्रंट सुप्रीमो को आतंकी मौत के घाट उतारे उन्हें तुरंत सरकार सुरक्षा दे । इस मौक़े पर फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू जट्ट,लखविन्द्र सिंह साधापुर,संजीव विक्टर,सुभाष मेहता,मोहिन्दर धीमान,नवाब खान,सुरेश शर्मा,मोहन लाल,बंटी अरोड़ा,राजेश खुराना,रॉकी खुराना,खुश्दीपक घई,प्रशांत,रोहित खुराना,धनराज पासी,केसर सिंह,राजू पंजाबी मौजूद थे l 
Copyright @ 2019.