(10/02/2016) 
सनातन हिन्दू वाहिनी ने NGT के आदेश के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली : सनातन हिन्दू वाहिनी के तत्वाधान में एनजीटी द्वारा भारतीय धर्म संस्कृत के अंतिम संस्कार दाह क्रिया में लकड़ियों के प्रयोग पर आपत्ति के खिलाफ सनातन हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर पहुंचे।

सनातन हिन्दू वाहिनी के मुख्य संरछक एवं प्राचीन सिध्दपीठ श्री कालका जी मंदिर के पीठाधीस्वर महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत की अगुवाई में हो रहे परचंद प्रदर्शन में शामिल सेंकडों लोगों को सम्बोधित करते हुए अवधूत ने कहा की हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है, उन्होंने कहा की बाहरी साजिशों के तहत आये दिन कभी न्यायालय तो कभी एनजीटी सरीखे संस्थान भारतीय संस्कृत पर कुठाराघात करते हैं इन्हें किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
वहीँ अवधूत ने यह भी कहा कि सनातन संस्कारों में डैड अंतिम संस्कार है  और उनमें लकड़ियों, हवन सामिग्री व अन्य समिग्रीयों से भी मरदोपरांत शुधा वायु का निर्माण होता है उस पर एनजीटी का यह कहना कि दाह संस्कार में प्रयुक्त लकड़ियों से प्रदूषण फैलता है, ये उनकी कुंठित मानसिकता का परिचायक है व देश में इस तरह कि खुली हुई उकणों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए जो हिन्दुओं कि आस्थाओं को चुन चुन कर निशाना बना रही  है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दाह संस्कार में लकड़ियों का प्रयोग हरहाल में होगा और और उनके लिए हिन्दू समाज को किसी भी संस्थान से सर्टिफिकेट लेने कि आवस्यकता नहीं है अवधूत ने यह भी कहा कि इस सन्धर्वा में भारत के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन दिया जा रहा है जिसमें साफ तौर पर कहा गाया है कि एनजीटी व कोर्ट करोड़ों हिन्दुओं कि धर्म आस्था में अपनी टांग न अड़ाए।
देवेन्द्र कुमार समाचारवार्ता 
Copyright @ 2019.