(11/02/2016) 
पुलिस आयुक्त बी.एस बस्सी ने गुलमोहर पार्क पुलिस पोस्ट और आवासीय कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन
दिल्ली :- दक्षिण जिला के गुलमोहर पार्क पुलिस पोस्ट और आवासीय कॉम्प्लेक्स बनाने में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसी कारण इसे बनाने में थोड़ा विलंब हुआ। लगभग 3,000 वर्ग मीटर के परिसर का निर्माण कार्य साल 2013 में शुरु हुआ था जिसका अनुमानित बजट 7.25 करोड़ रुपये थे, लेकिन संशोधित बजट और स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण समय ज्यादा लग गया। यह कहना था परिसर बनाने वाली कंपनी के अधिकारी पवन चौधरी का। दरअसल गुरुवार को गुलमोहर पार्क पुलिस पोस्ट और आवासीय कॉम्प्लेक्स को उद्घाटन पुलिस आयुक्त भीम सैन बस्सी के हातों किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए पवन चौधरी ने यह विवादित बयान दे दिया।

हालांकि पुलिस आयुक्त ने बात को संभालते हुए तुरंत इसका खंडन किया और कहा कि उन्हें तो स्थानीय लोगों को सहयोग मिला जिस कारण पुलिस पोस्ट और आवासीय परिसर बनाया जा सका। बस्सी ने कहा कि परिसर बनने को दौरान स्थानीय लोगों को काफी शोर शराबे का सामना करना पड़ा होगा लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया बल्कि इसे बनाने मेंसहयोग किया। बस्सी ने कहा कि वह क्षेत्रवासियों के आभारी है कि उन्होंने यहां की जमीन पुलिस पोस्ट बनाने के लिए दी, वह चाहते तो यहां कोई पार्क या कल्ब भी बना सकते थे। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने पुलिस पोस्ट में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि वह यहां के लोगों के साथ मोहल्लेदारी की तरह रहें और उनका सहयोग करें। बस्सी ने कहा कि यह इमारत हमारी जेब से नहीं बल्कि जनता के द्वारा कर के रूप में दिए गए पैसों से बनी है। इसलिए इसमें रहने वालों को जनता के प्रति अपने दायित्वों को हमेशा याद रखना चाहिए और जनता की हर तरह से सहयोग करने चाहिए। बस्सी ने कहा कि लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं और ङमें इसे हर हाल में पूरा करना है। स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भी पुलिस आयुक्त की बात का समर्थन करते हुए किसी भी तरह के विवाद की बात से इंकार किया

      कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त के अलावा विशेषायुक्त दीपक मिश्रा, विशेषायुक्त विमला मेहरा, संयुक्त आयुक्त आरएस कृषणैया, संयुक्त आयुक्त एसके गौतम, उपायुक्त प्रेंम नाथ, उपायुक्त मधुर वर्मा, उपायुक्त भैरो सिंह गुर्जर व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सभी मुख्य अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया।   

Copyright @ 2019.