(12/02/2016) 
पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने 'स्मार्ट पुलिस अकादमी' का किया उद्घाटन
94 लाख रूपये की लागत में तैयार हुआ अकादमी उच्च अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

दिल्ली :- शनिवार 12 फरवरी का दिन दिल्ली पुलिस के लिए बेहद खुशी का दिन रहा। इस दिन दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने मदर टेरेसा, क्रिसेंट, नई दिल्ली में 'स्मार्ट पुलिस अकादमी' का अपने कर-कमलों से उद्घाटन किया। इस विशेष अवसर पर पुलिस आयुक्त के साथ ही उनके सहयोगी, विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशासनिक) विमला मेहरा, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), दीपक मिश्रा, विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) ताज हसन, विशेष पुलिस आयुक्त (आॅपरेशन्स) एस. सुन्दरी नंदा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजुद थे। इससे पहले अकादमी झड़ोदा कलां, नई दिल्ली में थी।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए इस प्रकार की अकादमी की बहुत आवश्यकता थी, जो इसके उद्घाटन के बाद पूर्ण हो गया। वास्तव में यह केंद्र अंग्रेजों के समय का है परंतु इसे नया रूप देने का कार्यभार एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रशन काॅरपोरेशन लिमिटेड) को सौंपा गया था। इसे अत्याधुनिक बनाया गया है तथा तकनीकी रूप से लैस है। इस अकादमी में रिकाॅर्डिंग सिस्टम, विडियो सिस्टम इत्यादि उपलब्ध है। इस अकादमी के मरम्मत में 94 लाख रूपये की लागत लगी है तथा यह पूरा एरिया 2 करोड़ में फैला हुआ है। इस अकादमी के क्रियान्वयन व योजना में संयुक्त पुलिस आयुक्त ए.के सिंह की विशेष भूमिका रही है तथा विशेष पुलिस आयुक्त (आॅपरेशन्स) एस.सुदरी नंदा इसकी कार्यकारी संरक्षक हैं। 
'स्मार्ट पुलिस अकादमी' के उद्घाटन से पुलिस में कार्यकारी क्षमता को बढ़ाने, मानसिक व शारीरिक रूप से सबल रखने के लिए यह बेहद उपयुक्त होगा। भीमसेन बस्सी ने कहा कि इस पुलिस अकादमी में सभी उच्च अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Copyright @ 2019.