(12/02/2016) 
धारा 370 खत्म होने पर ही पीडीपी को समर्थन दें बीजेपी-वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की आरक्षण जाति के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर हो, सियाचीन में शहीद जवानों के परिजनों को मोदी सरकार दें 2 करोड़ की आर्थिक सहायता, हेडली के ब्यान के बाद अब मोदी सरकार बोले पाकिस्तान पर हमला-वीरेश शांडिल्य

पंचकूला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा डेविड हेडली के मुंबई कोर्ट में ब्यान के बाद की लश्कर-ए-तोयबा व आईएसआई के बीच गहरी सांठ-गांठ है और मुंबई धमाके का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तोयबा का प्रमुख हाफ़िज़ सईद है हेडली के कोर्ट में इस ब्यान के बाद भारत को पाकिस्तान से तमाम व्यापारिक रिश्ते-नाते खत्म कर लेने चाहिए l शांडिल्य आज पंचकूला सेक्टर-21 में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर शांडिल्य के साथ हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी मलेरकोटला,हरियाणा के प्रभारी रमेश अरोड़ा व फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राममेहर शर्मा भी मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा की आरक्षण जाति आधार पर ना हो बल्कि आर्थिक आधार पर हो ताकि हर पेट को रोटी हर सर को छत मिल सकें। 

एटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की हेडली के ब्यान के बाद भारत सरकार को किसी सबूत की जरूरत नहीं है और जिस तरह अमेरिका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पेंटागन पर हमले के मास्टरमाइंड ओसामा-बिन-लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतारा वही ऑपरेशन अब मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को लेकर मोदी को करना होगा और सबसे पहले भारत सरकार को हेडली के ब्यान के बाद पाकिस्तान जाने वाली सदा-ए-सरहद बस सेवा को बंद कर देना चाहिए इस बस से पाकिस्तान आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर रहे है और कारगिल युद्ध,मुंबई बम धमाके,संसद पर हमला,लाल किला पर हमला बस की ही देन है और मुंबई कोर्ट में हेडली के ब्यान के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान पर हमला बोल देने चाहिए पाकिस्तान गोली व बम की भाषा समझता है। उन्होंने कहा की मोदी को पाकिस्तान को पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी वाला इतिहास याद दिलाना होगा।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की संसद पर हमला करने के मास्टरमाइंड अफज़ल गुरु की याद में दिल्ली जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम करने वाले व अफज़ल गुरु को शहीद का दर्जा देने वाले छात्रों पर कारवाई करने के फैंसले पर फ्रंट केंद्र सरकार का आभारी है उन्होंने कहा उमर खालिद व अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए, वही जेएनयू यूनिवर्सिटी के कुलपति जगदीश कुमार जिन्होंने कार्यक्रम की अनुमति दी उनको केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी बर्खास्त करने के आदेश दें। शांडिल्य ने कहा जेएनयू देश देशद्रोहियों का अड्डा है l उन्होंने कहा अफज़ल गुरु को शहीद का दर्जा देने वाले हिन्दुस्तानी नहीं हो सकते वह पाकिस्तान की हराम की औलाद है। शांडिल्य ने कहा इन छात्रों का समर्थनकरने वाले हाफिज सईद अपनी औकात में रहे और कहा की इन छात्रों की फंडिंग पाक से हो रही है यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

शांडिल्य ने कहा की सियाचीन के 10 जवान शहीद हुए है उनके परिवारों को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर 2-2 करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा की 20 हजार फुट की उंचाई पर यह जवान माईनस 55 डिग्री में  बैठे है उन्होंने कहा इन जवानों के परिजनों को 2 करोड़ दिलवाने के लिए वह पार्रिकर से मिलेंगे।

साथ ही शांडिल्य ने बताया की उन्होंने भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा की जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार को तभी समर्थन करें और पीडीपी के साथ शामिल हो जब वह 370 खत्म करने के लिए हो जाए उन्होंने कहा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर सही मायनों में आज़ाद होगा। और उसके लिए फ्रंट जम्मू-कश्मीर में जाकर मोदी के पक्ष में माहौल बनाने को तैयार है।
Copyright @ 2019.