(14/02/2016) 
आतंकवाद के मुद्दे पर सभी राजनितिक पार्टियों को एक मंच पर आना होगा-चन्द्रमोहन बिश्नोई
चंद्रमोहन बिश्नोई व वीरेश शांडिल्य का मानकपुर पहुँचने पर सरपंच कुलवंत सिंह मानकपुर ने किया स्वागत,पाकिस्तान अगर भारत का हितैषी तो-हाफ़िज़ व अजहर को भारत को सौंपे,दोशाला देकर किया सम्मानित

अम्बाला-हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कालका के चार बार विधायक रहे चौ. चन्द्रमोहन बिश्नोई का आज गाँव मानकपुर में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर ने जोरदार स्वागत किया l चन्द्रमोहन को आज गाँव का सरपंच बनने पर कुलवंत सिंह मानकपुर को मुबारक देने पहुंचे इस अवसर पर उनका गाँव मानकपुर में फ्रंट के सैकड़ो सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया l इस अवसर पर फ्रंट के सदस्यों को संबोधित करते हुए चन्द्रमोहन ने कहा की पहले तो आज मै भगत,सिंह,राजगुरु सुखदेव को नमन करता हूँ क्योंकि आज के दिन उन्हें अंग्रेजी हकुमत ने सज्जा सुनाई थी उन्होंने कहा की देश की युवा पीढ़ी उन शहीदों के सपनों को ना भूले जिनकी बदौलत आज हम आज़ादी की हवा में साँस ले रहे है l चन्द्रमोहन ने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व उनकी टीम की सराहना की और कहा की वह देश से आतंकवाद के खात्मे को लेकर समर्पित है और जोरदार मुहिम छेड़े हुए है उन्होंने कहा की आतंकवाद के खिलाफ सभी देशवासियों को इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहिए उन्होंने कहा पंजाब से तब तक आतंकवाद खत्म नहीं हुआ था जब तक आम आदमी आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर नहीं उतरा साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के बड़े बेटे चन्द्रमोहन ने कहा की आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी भारत की सरकार के खिलाफ विपक्षी राजनितिक पार्टियों को आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए आतंकवाद के मुद्दे पर सभी राजनितिक पार्टियों को एक मंच पर आना होगा क्योंकि देश के वजूद के साथ ही पार्टियों का वजूद जिन्दा रह सकता है l

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा देश में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं को लेकर सरकार को गंभीर होते हुए कड़े कदम उठाने चाहिए वही उन्होंने कहा की यदि पाकिस्तान वास्तव में भारत हितैषी है तो उसे 26/11 के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को और पठानकोट हमले के  मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर को भारत के हवाले करें उन्होंने कहा अब तो मुंबई अदालत में हेडली ने यह ब्यान दे दिया की 26/11 का मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद व लख्वी है l उन्होंने साथ ही एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को मिल रही धमकियों पर गंभीरता दिखाई और कहा की वह इस बारे भारत के गृहमंत्री को पत्र लिखेंगे उन्होंने कहा की शांडिल्य को हाफ़िज़ व आईएसआई,लश्कर-ए-तोयबा जान से मारने की धमकियां दे रही है पर उसके बावजूद भी केंद्रीय गृह मंत्रालय गंभीर नहीं है l इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य,कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी मलेरकोटला,राष्ट्रीय सचिव लखविन्द्र सिंह साधापुर ने भी अपने विचार रखे l गाँव मानकपुर पहुंचने पर जसमीत सिंह जस्सी,केसर सिंह,राजिंदरपाल भंगु,परमिन्द्र सिंह,गुलाब सिंह मानकपुर,जसवंत सिंह मानकपुर,भाग सिंह,सौदागर सिंह,अंकुर अग्रवाल,रमेश अरोड़ा,संजीव विक्टर,प्रेम सैनी,बिट्टू जट्ट,मोहिन्दर धीमान,आशु मल्होत्रा,नीरज मल्होत्रा सहित भारी तादाद मी फ्रंट के सदस्य मौजूद थे l 
Copyright @ 2019.