(14/02/2016) 
बीजेपी ने केजरीवाल को कहा "बावला"
नई दिल्ली : रविवार को नई दिल्ली के संसद भवन मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हालाँकि यह प्रदर्शन भारी बहुमत सिद्ध कर सत्ता में आई केजरीवाज सरकार के एक साल पूरा होने पर एक "काला दिवस" के रूप में मनाया गया भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में केजरीवाल पर चौतरफा निंदनीय भाषा के प्रयोग में हमला किया गया, इतना ही नहीं यहाँ तक की पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने तो मुख़्य मंत्री केजरीवाल के लिए बावला शब्द का प्रयोग करने में कोई हिचक महसूस नहीं की जबकि एक अन्य सांसद ने तो केजरीवाल के बारे में बात करना ही व्यर्थ बता दिया।

उपाध्याय ने भी मुख्यमंत्री व उनके एक साल के कार्यकाल की कड़ी निंदा की व केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा की केजरीवाल को अपना पूरा ध्यान दिल्ली पर केंद्रित करना चाहिए न की अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर पंजाब या चंडीगड़ भागना चाहिए।
वहीँ धरने में उपस्थित पूर्व विधायक पवन शर्मा ने केजरीवाल सरकार के द्वारा एक साल में किये गए कामों व् वायदों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा की केजरीवाल सिर्फ धरने करना, वादे करना, आम जनता को गुमराह करना जानते हैं शर्मा ने आगे कहा की उनके हजारों वादों में से एक पर भी परिणामी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है और ना हीं दिल्ली के लिए दिल से काम करना चाहते हैं।
नजफगढ़ जिले के विन्दापुर मंडल अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने केजरीवाल को बावलों का जन्म दाता करार देते हुए कहा की केजरीवाल सिर्फ जनता का ध्यान अपनी और खीचने के उद्येश्य से  हर रोज नए-नए वादे करते रहते हैं लेकिन आब जनता समझदार हो चुकी है आगे आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता बुरी तरह चुनावी मैदान में परास्त करेगी जिसका एक बड़ा कारण केजरीवाल का यही झूंठ होगा। धरने में बीजेपी सांसदों के आलावा हजारो की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
देवेन्द्र कुमार समाचारवार्ता 
Copyright @ 2019.