(16/02/2016) 
मुखर्जी नगर, हौज काजी व समयपुर बादली थाने को मिला अवार्ड
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतर रिकार्ड, साफ सफाई और दर्ज अपराधों को सुलझाने में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ थानों को सम्मानित किया गया। इनमें मुखर्जी नगर थाने को प्रथम, हौज काजी थाने को द्वीतीय और समयपुर बादली थाने को तृतीय स्थान मिला। इसके लिए तीनों थाना के थानाध्यक्ष क्रमशः बीर सिंह, जरनैल सिंह और नरेश मलिक को गृहमंत्री ने ट्रआफी व नगद इनाम दिया।

थानों की तरह पीसीआर के विभिन्न परिक्षेत्रों में बाहरी जोन को सर्वश्रेष्ठ जोन चुना गया, इसके लिए इंस्पेक्टर किशन को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साल 2015 में सराहनीय सेवाओं व विशिष्ठ सेवाओं के लिए 32 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा ड्यूटी के दौरान साहस व सूझबूझ को परिचय देने वाले पुलिकर्मियों के लिए इस वर्ष पुलिस आयुक्त जीवन रक्षक पुरस्कार की भी घोषणा की गई। इसके लिए पीसीआर के एएसआई विजय कुमार, हेड कांस्टेबल रणबीर सिंह व कांस्टेबल कुशल पाल को सम्मानित किया गया। साथ ही दिल्ली सशस्त्र पुलिस के लिए एक्सीलेंस अवार्ड की घोषणा की गई।

Copyright @ 2019.