(16/02/2016) 
पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने नए पुलिस मुख्यालय का किया शिलान्यास
नई दिल्ली :- लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस मुख्यालय की नई इमारत की बुनियाद मंगलवार को पुलिस आयुक्त भीम सैन बस्सी के हाथों रखी गई। संसद मार्ग थाने के करीब जय सिंह रोड स्थित 18 एकड़ जमीन पर पुलिस मुख्यालय की प्रस्तावित इमारत को बनाने की जिम्मेदारी यूनिटी इंफ्राटेक को दी गई है।

मुख्यालय की प्रस्तावित इमारत के संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त (प्लानिंग एंड इंफॉर्मेशन) एके सिंह ने बताया कि लगभग 600-700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलिस मुख्यालय को दो साल 4 महीने में तैयार किया जाना है। इसमें भूतल के साथ 17 तल होंगे। इमारत बनने के 13 साल बाद तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी यूनिटी इंफ्राटेक की होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय बनाने के लिए गृहमंत्रालय ने हर तरह का सहयोग किया है। इसके साथ ही पुलिस के आलाअधिकारियों ने दिन रात मेहनत कर अन्य एजंसियों से इसे बनाने के लिए क्लियरेंस लेने में काफी जद्दोजहद की है। इमारत के संबंध में विशेषायुक्त विमला मेहरा ने कहा कि यह काफी प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि वह बस इतना कहना चाहती हैं कि यह इमारत काफी सुंदर होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पुलिस आयुक्त भीम सैन बस्सी ने कहा कि वर्षों पहले जो प्रयास शुरु किया गया था, आज उसको पूरा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इमारत जैसी भी बने उसके लिए निर्माण कंपनी को नहीं बल्कि पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जाए। बस्सी ने कहा कि इसके लिए उनके साथ विशेषायुक्त विमला मेहरा, धर्मेंद्र कुमार, दीपक मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने काफी मेहनत की है। अगर इमारत अच्छी बने तो इसका श्रेय उन्हीं लोगों को दिया जाए और अगर इमारत अच्छी नहीं बने तो भी उन्हीं लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाए। बस्सी ने कहा कि मुख्यालय की नई इमारत को साल 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा, अगर कुछ विलंब भी हुआ तो 2019 में निश्चित तौर पर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जब इस नई इमारत बनकर तैयार हो तो इसमें काम करने वाले अधिकारी सुविधापूर्वक काम करें।
Copyright @ 2019.