(18/02/2016) 
राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी कहा - देशप्रेम मेरे खून में है, दिल में है
नई दिल्ली:- जेएनयू विवाद मामले में गुरुवार दोपहर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश प्रेम उनके खून में है, उनके दिल में है, अगर देश के खिलाफ कोई कुछ करता है तो कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी ने देश के खिलाफ कुछ कहा है तो सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन आरएसएस देश में अपनी विचारधारा थोंपने पर लगी है और जब छात्र इसका विरोध करते हैं तो उनकी आवाज दबाई जाती है। राहुल ने कहा कि छात्रों के सपने और विश्वास से ही यह देश आगे बढ़ सकता है, फल फूल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, पत्रकारों को सरेआम दबाया जा रहा है, इससे बाहर भी हमारे देश की छवि पर एक धब्बा लग रहा है।

हम आरएसएस को ऐसा नहीं करने देंगे। देशद्रोहियों पर कार्रवाई कार्रवई हो लेकिन हम जेएनयू को बदनाम नहीं होने देंगे। यह देश युवाओं की सोच के चलते समृद्ध होगा लेकिन उन पर एक विचारधारा थोंपने से देश का फायदा नहीं होगा।

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि आरएसएस अपनी विचारधारा को देश के छात्रों पर थोपने की कोशिश कर रही है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे, छात्रों की आवाज दबने नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर कोर्ट परिसर में पत्रकारों के साथ मारपीट की गई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही, इससे देश की छवि पूरी दुनिया में धूमिल हुई है, कन्हैया कुमार समेत अन्य छात्रों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे की निंदा करने और छात्रों को संबोधित करने के लिए जेएनयू परिसर में जाने को लेकर राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं, राजस्थान के भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने उनको देशद्रोही और गद्दार तक कह दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अफजल गुरू के समर्थन में नारे लगाने वालों के साथ जाने वाले कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी को फांसी पर लटका देना चाहिए. उनको गोली से शूट कर देना चाहिए।

Copyright @ 2019.