(20/02/2016) 
तिहाड़ के अलग सेल में कन्हैया
नई दिल्ली: देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ(जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जेल में सुरक्षा और उसकी सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेने के लिए तिहाड़ जेल गई |

 टीम ने कन्हैया कुमार तथा उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है और दिल्ली पुलिस आयुक्त तथा तिहाड़ जेल के महानिदेशक को अपनी रिपोर्ट की कॉपी भेजकर इस बारे में 26 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। 

एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्ट पर इसका संज्ञान लिया था और कार्यवाहक अध्यक्ष को तिहाड़ जेल जाने के लिए कहा था। एनएचआरसी टीम ने आज दी अपनी रिपोर्ट में कहा कि तिहाड़ जेल में कन्हैया कुमार की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हुए है। कन्हैया को एक अलग सेल में रखा गया है और सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे उसकी सुरक्षा में तैनात किया गया है।

जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने कहा कि उसे बिना वैध कारणों के गिरफ्तार किया गया और उसे यह भी नहीं बताया गया कि उसकी गिरफ्तारी का आधार क्या है। कन्हैया ने हिरासत के दौरान पुलिस द्वारा किसी प्रकार की शारीरिक यातना की शिकायत नहीं की लेकिन पूछताछ के दौरान मनौवैज्ञानिक दबाव डालने का जिक्र किया है। आयोग ने साथ ही अपनी रिपोर्ट में कहा कि पटियाला हाउस अदालत परिसर में कन्हैया पर हुआ हमला पहले से समझा समझा लग रहा था और पुलिस की ओर से यह सुरक्षा में बड़ी चूक थी। 

प्रियंका  भारद्वाज ,समाचार वार्ता 
Copyright @ 2019.