(21/02/2016) 
जाट आंदोलन की काली छाया दिल्ली पर भी पड़ी, पानी की किल्लत, स्कूल भी रहेंगे बंद
हरियाणा में जारी जाट आंदोलन ने दिल्ली का पानी सुखा दिया है। पूरी दिल्ली में पानी की किल्लत हो गई है और इस समस्या से निबटने के लिए दिल्ली सरकार ने जी-जान लगाई हुई है। आज सुबह ही दिल्‍ली सरकार ने एक आपात बैठक की और परेशानी पर चर्चा की। सीएम केजरीवाल के घर पर हुई इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, वाटर मिनिस्टर कपिल मिश्रा, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और एनडीएमसी के सेक्रेटरी मौजूद थे।

बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में जो आंदोलन चल रहा है उसके चलते मुनक नहर से पानी नहीं आ रहा है। परसों रात से सप्लाई बंद है जिसकी वजह से दिल्ली में पानी का संकट हो गया है। हम गृह मंत्रालय औऱ हरियाणा सरकार से लगातार संपर्क में हैं कि किसी तरह से वहां से पानी चालू करवाया जाए।
ठक के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अब दिल्‍ली में कोई वीआईपी नहीं है। NDMC का पानी बंद है और सभी को समान पानी वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास कोई पानी नहीं बचा है और आज सुबह की सप्लाई आखिरी सप्लाई थी। दिल्‍ली सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। इस फैसले के कारण चल रही परीक्षाएं भी टाल दी जाएंगी। दिल्‍ली सरकार ने फैसला किया है कि पीएम और राष्ट्रपति समेत सभी वीआईपी लोगों को समान रूप में पानी दिया जाएगा। यानि पूरी दिल्‍ली में सभी को एक बराबर पानी मिलेगा। दिल्ली के जलमंत्री कपिल शर्मा ने जानकारी दी है कि पानी संकट की वजह से सोमवार को सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। कल होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया। उन्होंने जानकारी दी है कि मुनक प्लांट बंद होने से वज़ीराबाद और चंद्रावल प्लांट प्रभावित हुआ है। अगले 4 से 5 घंटो में हो पानी की भारी किल्लत सकती है। 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हरियाणा के अधिकारियो से संपर्क में है और लीगल सुझाव भी ले रहे हैं। पानी की राशनिंग शुरू कर दी है। दिल्‍ली सरकार ने इस पर आपातकालीन बैठक बुलाई है, लेकिन फिलहाल इसका कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने साफ किया कि दिल्‍ली के पास कुछ इमरजेंसी वाटर टैंकर ही बचे हैं, जिससे हर इलाके में थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि जब तक मुनक नहर से आगे पानी नहीं आता उनके हाथ बंधे हुए हैं। सीएम ने जनता से पानी बचाने की अपील की है। वहीं इस मामले को पहले से ही भांपते हुए दिल्‍ली सरकार शनिवार रात सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। उसने शीर्ष अदालत से केंद्र सरकार को मामले में हस्तक्षेप करने और राष्ट्रीय राजधानी को मुनक नहर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देने को कहा। मुनक नहर पड़ोसी हरियाणा राज्य से आती है, जो पूरी तरह से जाट आंदोलन की गिरफ्त में है।
Copyright @ 2019.