(22/02/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
22 फरवरी सोमवार आपकी किस्मत के सितारे 22 फरवरी, तिथि 15, प्रविष्ठे 10, वार चंद्र, नक्षत्र मघा , चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश राहु काल- सुबह 7:30 से 9 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज आपके लिए कड़वा तथा खट्टा भोजन ग्रहण करना लाभकारी रहेगा. जैसे आप भोजन में आँवले का प्रयोग कर सकते हैं. आज आप अपने पदोन्नतिओ के लिए प्रयास कर सकते हैं. जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है वह आज अपने सारे प्रयास नौकरी प्राप्ति के लिए लगा दें. आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक -2 शुभ रंग - श्वेत

वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-आज आप अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें. यदि आप शिक्षक हैं तब आप अपने शिष्यों को स्नेह दें. उनके साथ संबंधों में मधुरता रखें. आज आप गरीबों तथा जरुरतमंद व्यक्तियों की सहायता करते हैं तब आपको सुकून तथा भगवान का आशीर्वाद मिलेगा. दिए गए दान का फल आपको भविष्य में अनुकूल प्राप्त होगा. यदि कोई परेशानी होती है तब योग तथा ध्यान करें. आपको लाभ होगा.
शुभ अंक - 8 शुभ रंग - काला  

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आज आपके सही कार्यों की भी लोगों द्वारा अलोचना की जा सकती है. आज आप किसी से अधिक बात ना करें. आवश्यकता से अधिक बात ना करें. आज का दिन शांतिपूर्वक बिताने की कोशिश करें. किसी झगडे़ अथवा किसी अन्य की सुलह कराने में मध्यस्थता नहीं करें. अपने अंदर आत्मविश्वास कम ना होने दें. इच्छा शक्ति को मजबूत बनाए रखें.
शुभ अंक - 1 शुभ रंग -गहरा नीला

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-प्रेमियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. प्रेम संबंधों में दृढ़ता आएगी. आप अपने संबंधों में स्थिरता लाने का प्रयास करें. आपके परिवार वाले भी आज आपके प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने की बात स्वीकार कर सकते हैं. सामान्य जन को आज अपनी भावनाओं पर काबू करना होगा वरना आज आप विपरीत लिंगी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. विवाहित लोगों को विशेषकर इस स्थिति से बचना होगा.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग -पीला 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-. आज आप आंतरिक तथा बाह्य शत्रुओं को पहचानने की कोशिश करें. आपको विश्वास है कि आप प्रतिस्पर्धा में अथवा कार्यक्षेत्र पर विजयी होगें परन्तु फिर भी आप अत्यधिक आत्मविश्वास से बचें. विजय होने के बावजूद भी आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय अवश्य निकालें. आपको यदि किसी परेशानी का अनुभव हो रहा है तब आप भगवान सूर्य की आराधना अवश्य करें.
शुभ रंग -सिल्वर शुभ अंक - 2

कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज का दिन अपने अनुकूल बनाने के लिए आपको स्वयं प्रयास करने होगें. यह आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आज का दिन कैसा बीतेगा. आज का दिन आपको अपने अनुकूल लगता है तभी आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें. आज आपका मन खरीददारी करने का बन सकता है. खरीददारी करना चाहते तो करें किन्तु बाजार के फास्ट-फूड से बचें. आपके पेट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - श्वेत

तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-आज आपके मन में अकारण भय समा सकता है. आपको प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. आपका मन बेकार की शंकाओं से घिरा रह सकता है जिसके कारण आप आज किसी पर भी विश्वास नहीं करेगें. आज आप अपनी माता के साथ संबंधों में मधुरता लाएं और उनका आशीर्वाद लें. इससे आपकी समस्याओं का निवारण होगा.
शुभ अंक - 7 शुभ रंग - काला

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आज आपकी योग्यता की प्रशंसा लोगों द्वारा की जाएगी. आज आप छोटी यात्रा पर जा सकते हैं अथवा घूमने जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. लेखक वर्ग को उनके लेखन कार्य के लिए सम्मान मिल सकता है. उनके लेखों की तारीफ होगी. जो व्यक्ति कला के क्षेत्र से जुडे़ हैं उनके लिए भी आज का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है. अपने व्यवहार को सामान्य बनाए रखें. प्रशंसा मिलने पर किसी प्रकार का घमण्ड अपने व्यवहार में ना आने दें.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - सफेद

धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-आज आप अपने पडो़सियों, अपने परिवार के सदस्यों से संबंध मधुर रखें. वाणी में मिठास लाएं. आँखों तथा चेहरे का विशेष ध्यान रखें. आज परिस्थितियाँ आपके प्रतिकूल रहने के बावजूद भी आप उन पर जीत हासिल करेंगें. आज आपकी अपने व्यवसाय में एक अलग पहचान स्थापित होगी.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग - हरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज के दिन आप अपने मन के भावों का उपयोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति में करें. जो योजनाएं आपके मन में उतार-चढा़व कर रही हैं उन्हें कार्यान्वित करें. आज की अनुकूल अथवा प्रतिकूल परिस्थिति के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगें. अपनी इच्छाशक्ति का दृढ़ता से अपने कार्यों की सफलता के लिए उपयोग करें.
शुभ अंक - 2 शुभ रंग - गहरा नीला

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आज आप किसी प्रकार की नई योजना का आरम्भ ना करें. यात्रा ना करें तो ठीक है. आज ऋण संबंधी कार्यों को भी टालें. ना ऋण लें और ना ही दें. आज आपको ऊँचें स्थान से गिरकर चोट लग सकती है. आज का दिन आप शांतिपूर्वक बिताने की कोशिश करें. किसी कलह में ना पडे़. आज आपको मानसिक परेशानी होती है तो आप शनिदेव का पूजन करें।

शुभ अंक - 7 शुभ रंग - भूरा
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)-आज आप सभी प्रकार के आवश्यक निर्णय ले सकते हैं. व्यवसाय अथवा कार्यक्षेत्र में किए गये प्रयासों तथा परिश्रम का आपको पूर्ण फल मिलेगा. आज अनेक स्थानों पर आपका भाग्योदय हो सकता है. पिता अथवा किसी जानकार व्यक्ति के माध्यम से आपका भाग्य उन्नत बनेगा. आज आप अपने वैवाहिक जीवन में कड़्वाहट आने से रोकें।
शुभ अंक - 3 शुभ रंग - पीला

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.