(22/02/2016) 
लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नई दिल्ली के लिए मोबाइल स्वास्थ्य केन्द्रों को हरी झंडी
नई दिल्ली :- माननीय लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी लेखी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएॅं उपलब्ध कराए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की आधुनिक चिकित्सा सेवाए सचल रूप में देश के अन्दर पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है। यह बात उन्होंने मोबाइल स्वास्थ्य केन्द्र की दो युनिटो को हरी झंडी दिखाने के बाद संबोधित करते हुए कही ।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज नई दिल्ली के सरोजिनी नगर में पिलंजी गाॅंव में दो मोबाइल स्वास्थ्य केन्द्रों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि वे इस प्रकार की आदर्श स्वास्थ्य सुविधा योजना को अपने संसदीय क्षेत्र में भी सांसद निधि योजना के अंतर्गत लागू करवायेंगी।
माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनो सदनों के सांसदों को जनहित में ऐसी स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने के लिए आगे आना चाहिए और अपने संसदीय क्षेत्र में ऐसी योजनाओं को सांसद निधि से लागू करना चाहिए।
लेाकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सांसदों के स्वास्थय जाॅंच के आकड़े और रिकोर्ड को संसदीय सचिवालय द्वारा कम्प्यूटरीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त कि की नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् अपने क्षेत्र में आज चालू की गई इस योजना को ईमानदारी पूर्वक, लगन और भावना के स्तर पर नियमित आधार पर बिना किसी रूकावट के लागू करेगी।
क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी लेखी ने सांसद निधि से उनकी स्वप्नदर्शी परियोजना को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा लागू किए जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि आम जनता, गर्भवती महिलाओं और वृद्धजनों को उनके दरवाजे पर ही स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने की यह एक अनुठी योजना है जिससे इन लोगों को अस्पताल तक पहुॅचने की असुविधा नही होगी।
उन्होंने बताया कि यह मोबाइल स्वास्थ्य सेवा आधुनिक हार्डवेयर और साॅफटवेयर तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें रोगी के सभी प्रकार के स्वास्थ्य आकड़े, आधार कार्ड या स्मार्ट कार्ड के उपयोग के लिए संग्रहित किए जा सकते है। यह यूनिट रोगियों के आकड़ो का डॅाटा प्रबंधन भविष्य में प्रयोग के लिए संग्रहित और उनका प्रबंधन भी कर सकेगी। इस मोबाईल स्वास्थ्य सेवा में टीबी के रोगियों के लिए सचल एक्स-रे सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष नरेश कुमार ने इस योजना में उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सेवा की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि इस सचल स्वास्थ्य सेवा में खून की जाॅंच के लिए एक मिनी प्रयोगशाला, ईसीजी और एक्स-रे सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार की दो सचल स्वास्थ्य सेवाए आॅंखो और दातों की देखभाल के लिए भी सांसद निधि से शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी ।
पालिका परिषद अध्यक्ष ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं पर पालिका परिषद् द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। सभी अस्पतालों, चिकित्सालयों आदि में शीघ्र ही ई-हाॅस्पीटल पोर्टल साॅफटवेयर लागू किया जाएगा, 250 बिस्तरों वाला एक आधुनिक सुपर स्पेशलेटी अस्पताल भी बनेगा, सीटी स्कैन और एमआरआई सुविधा केन्द्र धर्म मार्ग पर बनाया जाएगा और साथ ही आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्वतियों के लिए आयुष पाॅलीक्लिनीक भी खोले जाएगे।
नई दिल्ली नरगपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने इस अवसर पर धन्यवाद-ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के सदस्य डाॅ अनीता आर्य और बी.एस.भाटी, सचिव चंचल यादव के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय विशिष्ट व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
Copyright @ 2019.