(22/02/2016) 
एशिया कप पर बोले धोनी कहा, स्टम्प उखाड़कर मनाऊंगा जश्न
इंडिया 24 फरवरी से शुरू हो रहे एशिया कप टी-20 के लिए रविवार को ढाका रवाना हो गई। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा एक और टीम होगी, जो क्वालिफायर राउंड से आएगी।पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। भारत को अपना पहला मैच मेजबान बांग्लादेश से24 फरवरी को खेलना है। सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है। समी अभी तक चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैंइसलिए उन्हें एशिया कप से बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की।

एशिया कप के मेन इवेंट का पूरा शेड्यूल...

 

मैच

कब

टीमें (सभी मैच मीरपुर में होंगे)

1

24 फरवरी

इंडिया vs बांग्लादेश

2

25 फरवरी

श्रीलंका vs TBC

3

26 फरवरी

बांग्लादेश vs TBC

4

27 फरवरी

इंडिया vs पाकिस्तान

5

28 फरवरी

बांग्लादेश vs श्रीलंका

6

29 फरवरी

पाकिस्तान vs TBC

7

मार्च

इंडिया vs श्रीलंका

8

मार्च

बांग्लादेश vs पाकिस्तान

9

मार्च

इंडिया vs TBC

10

मार्च

पाकिस्तान vs श्रीलंका

11

मार्च

फाइनल


टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए 5 पॉजिटिव बातें

1. रोहित शर्माविराट कोहलीयुवराज सिंह और सुरेश रैना जबरदस्त फॉर्म में हैं। किसी भी टीम के बॉलर्स की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं।


2. कप्तान एमएस धोनी श्रीलंकाई सीरीज में एक बार फिर पुराने तेवर में नजर आए। वे टी20 और वनडे में वर्ल्ड के बेस्ट कैप्टन हैं।


3. आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की फॉर्म इंडिया के लिए सबसे पॉजिटिव बात हैक्योंकि एशिया कप की मेजबान बांग्लादेश और भारतीय पिचों में ज्यादा अंतर नहीं है। वे दोनों वहां काफी असरदार साबित होंगे।


4. हार्दिक पांड्याजसप्रीत बुमराह और पवन नेगी के रूप में टीम इंडिया के पास 'युवा जोशभी है।


5. टी-20 वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन बनना भारतीय टीम के लिए पॉजिटिव है। इसका अन्य टीमों पर साइकोलॉजिकल इफेक्ट पड़ेगा।


एमएस धोनी : स्टम्प उखाड़कर मनाऊंगा जश्न

कप्तान एमएस धोनी को एशिया कप जीतने का पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा- आमतौर पर मैं कोई सीरीज या टूर्नामेंट जीतने के बाद स्टम्प्स उखाड़ता हूं।

उम्मीद करता हूं कि इस बार एशिया कप में भी आप मुझे स्टम्प्स उखाड़ते हुए देखेंगे।


मोहित शर्मा 

समाचार वार्ता 


Copyright @ 2019.