(23/02/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
23 फरवरी, तिथि 1, प्रविष्ठे 11, वार मंगल, नक्षत्र मघा चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश राहु काल- दोपहर बाद 3 से 4ः30 बजे तक।


मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज आपके बनते हुए कार्यों में रुकावट आ सकती है. इस कारण आज आप तनावपूर्ण स्थिति में रह सकते हैं. आपके किसी संबंधी को स्वास्थ्य विकार हो सकता है. हो सकता है आज आप आर्थिक संकट का सामना करें. तनावमुक्त रहने के लिए आप प्राणायाम का सहारा ले सकते हैं..
शुभ अंक -4 शुभ रंग - सिल्वर
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-आज का दिन आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकता है. आज आपके मनोनुकूल कार्य बनने की संभावना प्रबल हैं. परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर भी आपके मस्तिष्क में अस्थिरता का भाव रह सकता है. इस कारण आपको महत्वपूर्ण कार्य करने में परेशानी हो सकती है. आप अकारण परेशान ना रहें. बच्चों और पिता का सुख प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 8 शुभ रंग - सफेद  
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-कार्यभार बढे़ होने पर भी आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए अनुकूल रहेगा. आप अपने आंतरिक तथा बाह्य शत्रुओं को अपने ऊपर हावी ना होने दें. माता को स्वास्थ्य संबंधी विकार हो सकते हैं. आज आपके लिए गणेश जी की पूजा करना लाभदायक रहेगा.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग -मिश्रित 
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-आज का दिन पारीवारिक दृष्टि से आपके अनुकूल रहने की संभावनाएं बनती है. शुभ संदेश मिल सकता है. व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन अनुकूल रहेगा. साझा व्यापार करने वाले व्यक्ति अपने साथी पर व्यवसायिक दृष्टि से पूर्ण विश्वास रखें. किसी प्रकार की आशंका अपने साथी के प्रति ना रखें.
शुभ अंक - 1 शुभ रंग -केसरिया
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आज के दिन आपके शत्रु आप पर हावी रह सकते हैं. घर-परिवार में कलह की संभावना बनती है. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आज के दिन किसी प्रकार का नया कार्य आरम्भ करना आपके लिए शुभफलदायी नहीं है. विद्यार्थियों का अपनी पढा़ई की ओर से ध्यान हट सकता है.
शुभ रंग -सफेद शुभ अंक 3
कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज का दिन वैवाहिक संबंधों के लिए और साझा व्यापार करने वालों के लिए मिश्रित फल प्रदान करने वाला है. आप अपने कार्यों की सफलता के लिए प्रयास और मेहनत अधिक करेगें लेकिन उसके फल आपको आपकी अपेक्षा से कम प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि आप वास्तव में मेहनत कम कर रहें हैं. लेकिन आपको लगेगा कि आप अधिक परिश्रम कर रहें हैं. आप स्वयं में सुधार लाएँ.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - सिल्वर
तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-आपको अपने घर-परिवार की खुशी तथा स्वयं के सुख के लिए प्रयास अधिक करने होगें. आज आप भूमि का सौदा ना करें. आज के दिन आप वाहन खरीदने को भी टाल सकते हैं. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपके चित्त में अस्थिरता का भाव व्याप्त है. पिता का आशीर्वाद ग्रहण करें. संबंधों में मधुरता रखें. .
शुभ अंक - 8 शुभ रंग - हल्का गुलाबी
वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आज आपका मन चंचल रहेगा. आज आप व्यर्थ में इधर-उधर भटकने की अपेक्षा अपने कार्य की ओर ध्यान दें. आज आपका मन कार्यक्षेत्र में नहीं लगेगा. आपके मस्तिष्क में नौकरी में बदलाव करने का विचार आ सकता है. आप अपने कार्य स्थल अथवा व्यवसाय की ओर ध्यान दें. आपकी सफलता के विरुद्ध साजिश हो सकती है.
शुभ अंक - 6 शुभ रंग - पीत वर्ण
धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. बडे़ बहन-भाईयों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. वाहन चलाने में सावधानी बरतें. आपका भाग्योदय होने में समय लग सकता है. लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि आप परिश्रम करने से पीछे हट जाएँ. आप अपने कार्यों के कारण अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं.
शुभ अंक - 9 शुभ रंग - हल्का पीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपको उच्च रक्तचाप की शिकायत हो सकती है. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. आज आप विदेशों में अपने व्यवसाय को स्थापित करने की रुपरेखा तैयार कर सकते हैं. व्यवसाय के संबंध में यात्रा भी कर सकते हैं. दुपहिया वाहक आज सावधानी बरतें. वाहन की रफ्तार नियंत्रित रखें.
शुभ अंक - 8 शुभ रंग - लाल
कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आज आपको अच्छा और आपकी पसन्द का भोजन प्राप्त होगा. आज आपको कुछ बाधाओं के साथ सफलता प्राप्त होगी. बाधाओं के कारण आपको सफलता की खुशी अधिक नहीं होगीं. आप बेकार की परेशानियों का त्याग करें और अपनी सफलता का जश्न मनाएँ. आने वाले समय के बारे में ना सोचकर वर्तमान में जीना सीखें.
शुभ अंक - 2 शुभ रंग - सफेद
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)-चन्द्रमा का गोचर जन्मकालीन चन्द्रमा से होने पर आपको आज आपको मानसिक परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपने साथी की सहायता से लाभ प्राप्त हो सकता है. आपके लाभ प्राप्ति में आपके पिता अथवा पिता समान व्यक्ति का हाथ भी हो सकता है. कम्प्यूटर अथवा टेलीविजिन के सामने अधिक देर बैठने से आपको नेत्रों में जलन अथवा थकान का अनुभव हो सकता है.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - हल्का गुलाबी

Copyright @ 2019.