(22/02/2016) 
जातीय हिंसा फैलाने वाले प्रदेश की अमन शांति के दुश्मन, हिंसा की जाँच केंद्र सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस से करवाए-वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले जाट और नॉन जाट का रिश्ता भारत पाक जैसा कौन बना रहा हो जांच ? हिंसा की भेट चढ़े लोगो के परिजनों को 50 लाख और नुकसान की पूरी भरपाई केंद्र और राज्य सरकार करे, हिंसा ने लोगो को 1947 विभाजन की याद दिलाई l

अम्बाला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की जातीय हिंसा ने हरियाणा को भयभीत कर दिया और 1947 का विभाजन याद दिला दिया और जो लोग इसके जिम्मेवार हैं वो ना प्रदेश और ना अपने देश के हितेषी हैं ये लोग भारत माँ के सपूत नहीं हो सकते जो अपने ही भाइयो को मार रहे अपने उस प्रदेश को आग के हवाले कर रहे जहां भगवान कृष्ण ने सन्देश दिया हरियाणा पीरों फ़क़ीरों की धरती है जहा के बारे कहा जाता देशो में देश हरियाणा जिते दूध दही का खाना उस हरियाणा में आग लगाने उसकी शांति को भंग करने वाले बेनकाब हों और हरियाणा के हिंसक दंगो की जाँच केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के सिटींग जस्टिस से करवाने के आदेश दे ताकि इसके पीछे असली चेहरे बेनकाब हों । शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे l शांडिल्य ने प्रदेश की 36 बिरादरी से अपील की वो अपने खुशहाल राज्य को बर्बाद ना करें । शांडिल्य ने कहा  की अपने ही घरो अपने ही लोगो को जातीय हिंसा की आग से जलाया जा रहा है इतनी चुनौती पाक आतंकवादियो नक्सलवादियो और देशद्रोहियों को देने की अपील वीरेश शांडिल्य ने की । उन्होंने फ्रंट की टीम से अपील की किसी हालात में फ्रंट इस आग को काबू करने में केंद्र और राज्य सरकार की मदद करे l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की वही केंद्र और राज्य सरकार हिंसा में मरने वालो के परिजनों को 50 लाख की राशि दी जाये और मरने वाले के यदि बच्चे और पत्नी हैं तो शिक्षा के मुताबिक नोकरी दी जाये और हिंसा में चाहे किसी बड़े दुकानदार का या छोटे का कोई भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई केंद्र और राज्य सरकार करे। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,हरियाणा के प्रभारी रमेश अरोड़ा,प्रवक्ता राममेहर शर्मा,करनाल के प्रधान वेद सलूजा व कई सदस्य मौजूद थे l 
Copyright @ 2019.