(23/02/2016) 
शहीद पवन कुमार के परिवार को केंद्र सरकार दें 1 करोड़ की आर्थिक सहायता Ц वीरेश शांडिल्य
जींद(हरियाणा)-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में शहीद हुए पवन कुमार खटकड़ के अंतिम संस्कार में पहुंचे l इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर शहीद को श्रधान्जली दी l

 इसके उपरांत शांडिल्य शहीद पवन के निवास पे पहुंचे और उनके माता कमलेश व पिता राजवीर हेड मास्टर व परिवार के अन्य परिजनों से ढान्ड्स बाँधा l शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शहीद पवन कुमार के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए और कारगिल जैसे सुविधायें परिवार को दी जाए शहीद परिवार को पेट्रोल पंप या गैंस एजेंसी दी जाए l उन्होंने कहा भारत की जनता ने मोदी को इसलिए प्रधानमन्त्री बनाया था ताकि पाकिस्तानी से आर-पार की लड़ाई लड़ सकें और जिन जवानों के सर काटे गए उनका बदला लिया जाए पर ऐसा नहीं हुआ प्रतिदिन जवान शहीद हो रहे है l शांडिल्य ने कहा अब मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़नी होगी और अमेरिका की तरह पाकिस्तान में घुसकर आतंकी हाफ़िज़ सईद,लख्वी,मसूद अजहर को मौत के घाट उतारना होगा जैसे ओसामा को मौत के घाट उतारा था l इस मौके पर फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान मनीष पासी,हरियाणा के प्रभारी रमेश अरोड़ा,सुभाष मेहता,प्रवक्ता राममेहर शर्मा,विजय मौजूद थे l 
अंतिम संस्कार के बाद अचानक शहीद की माता कमलेश खटकड़ की हालत बिगड़ गई और मौके पर मौजूद एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व फ्रंट की समस्त टीम माता जी को लेकर जींद सिविल हस्पताल पहुंची lअब माताजी की हालत में सुधार है l  
Copyright @ 2019.